ETV Bharat / state

Shimla Apple Truck Missing: ठियोग से सेब लेकर कर्नाटक के लिए निकला ट्रक 15 सितंबर से लापता, बागवान की शिकायत पर मामला दर्ज - ठियोग से कर्नाटक के लिए निकला ट्रक लापता

15 सितंबर को ठियोग से सेब लेकर कर्नाटक के लिए निकला ट्रक लापता हो गया. पिछले 15 दिनों से बागवान परेशान से है. उसका ट्रक ड्राइवर और मालिक से संपर्क नहीं हो पा रहा है. बागवान की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. (Shimla Apple Truck Missing) (Shimla Apple Truck missing case)

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 30, 2023, 7:55 PM IST

Updated : Sep 30, 2023, 8:56 PM IST

शिमला: हिमाचल में इन दिनों सेब सीजन चल रहा है. प्रदेश से ट्रकों में बाहरी राज्यों के लिए सेब की पेटियां भेजी जा रही है. इस कड़ी में शिमला के ठियोग से सेब से लदा ट्रक कर्नाटक के लिए निकला, लेकिन अचानक लापता हो गया. पिछले 15 दिनों से बागवान ट्रक की खोजबीन कर रहा है, लेकिन अभी तक ट्रक का कुछ पता नहीं चला है. बागवान की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

शिमला में सेब से लदे ट्रक के लापता होने का मामला थम नहीं रहा है. हर साल की तरह इस बार भी ठियोग से सेब लेकर कर्नाटक जा रहा ट्रक चोरी हो गया. बागवान को जब 15 दिन बाद भी ट्रक के बारे में सूचना नहीं मिली तो मामले की शिकायत पुलिस को की. पुलिस बागवान की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

हिमाचल प्रदेश से कर्नाटक जा रहा सेब का एक ट्रक लापता हो गया. इस संबंध में बागवान कुलदीप वर्मा की शिकायत पर शिमला के थाना ठियोग में मामला दर्ज हुआ है. बागवान ने अपनी शिकायत में कहा है कि 14 सितंबर को देवी मोड से ट्रक (HR 73 B 3314) में 453 पेटी सेब लदा था. यह कर्नाटक के लिए रवाना हुआ था, लेकिन उसके बाद से कोई भी फोन नहीं उठा रहा है न ट्रक कर्नाटक पहुंचा है. ट्रक मालिक बात नहीं कर रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

बता दें कि हर साल सेब सीजन के दौरान कई बागवानों के सेब लेकर जा रहे ट्रक चोरी हो जाते है. जिनका कही कोई पता नहीं चलता है. बीते साल भी दो ट्रक चोरी हुए थे. जो ट्रक सेब लेकर बाहरी राज्य में गए उनका कोई पता नहीं लगा. पुलिस हर साल मामला दर्ज कर जांच करती है. सेब सीजन से पहले पुलिस बागवानों को आश्वासन देती है कि सेब ट्रक चोरो पर नजर रखेंगी ओर बागवान को ठगी से बचाया जायगा, लेकिन शातिर इतने तेज होते है कि पुलिस को भी चकमा देकर भाग जाते है. एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि ट्रक लापता होने का मामला आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: छठी क्लास की छात्रा स्कूल में रहती थी गुमसुम, टीचर ने पूछा तो किया चौंकाने वाला खुलासा, सौतेले पिता पर लगाया यौन शोषण का आरोप

शिमला: हिमाचल में इन दिनों सेब सीजन चल रहा है. प्रदेश से ट्रकों में बाहरी राज्यों के लिए सेब की पेटियां भेजी जा रही है. इस कड़ी में शिमला के ठियोग से सेब से लदा ट्रक कर्नाटक के लिए निकला, लेकिन अचानक लापता हो गया. पिछले 15 दिनों से बागवान ट्रक की खोजबीन कर रहा है, लेकिन अभी तक ट्रक का कुछ पता नहीं चला है. बागवान की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

शिमला में सेब से लदे ट्रक के लापता होने का मामला थम नहीं रहा है. हर साल की तरह इस बार भी ठियोग से सेब लेकर कर्नाटक जा रहा ट्रक चोरी हो गया. बागवान को जब 15 दिन बाद भी ट्रक के बारे में सूचना नहीं मिली तो मामले की शिकायत पुलिस को की. पुलिस बागवान की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

हिमाचल प्रदेश से कर्नाटक जा रहा सेब का एक ट्रक लापता हो गया. इस संबंध में बागवान कुलदीप वर्मा की शिकायत पर शिमला के थाना ठियोग में मामला दर्ज हुआ है. बागवान ने अपनी शिकायत में कहा है कि 14 सितंबर को देवी मोड से ट्रक (HR 73 B 3314) में 453 पेटी सेब लदा था. यह कर्नाटक के लिए रवाना हुआ था, लेकिन उसके बाद से कोई भी फोन नहीं उठा रहा है न ट्रक कर्नाटक पहुंचा है. ट्रक मालिक बात नहीं कर रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

बता दें कि हर साल सेब सीजन के दौरान कई बागवानों के सेब लेकर जा रहे ट्रक चोरी हो जाते है. जिनका कही कोई पता नहीं चलता है. बीते साल भी दो ट्रक चोरी हुए थे. जो ट्रक सेब लेकर बाहरी राज्य में गए उनका कोई पता नहीं लगा. पुलिस हर साल मामला दर्ज कर जांच करती है. सेब सीजन से पहले पुलिस बागवानों को आश्वासन देती है कि सेब ट्रक चोरो पर नजर रखेंगी ओर बागवान को ठगी से बचाया जायगा, लेकिन शातिर इतने तेज होते है कि पुलिस को भी चकमा देकर भाग जाते है. एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि ट्रक लापता होने का मामला आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: छठी क्लास की छात्रा स्कूल में रहती थी गुमसुम, टीचर ने पूछा तो किया चौंकाने वाला खुलासा, सौतेले पिता पर लगाया यौन शोषण का आरोप

Last Updated : Sep 30, 2023, 8:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.