ETV Bharat / state

ग्रामीण विकास बैंक लिमिटेड शिमला की अध्यक्षा बनने पर शशि बाला ने जताया सीएम का आभार - Shashibala expressed gratitude

बीजेपी नेत्री शशिबाला को राज्य सहकारिता कृषि और ग्रामीण विकास बैंक लिमिटेड शिमला की अध्यक्षा नियुक्त किए जाने पर उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और बीजेपी नेताओं का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि इस नियुक्ति से क्षेत्रवासियों को सम्मान और नई ऊर्जा का संचार हुआ है.

राज्य सहकारिता कृषि और ग्रामीण विकास बैंक लिमिटेड शिमला
शशि बाला
author img

By

Published : Jul 6, 2020, 9:39 PM IST

शिमला: बीजेपी नेत्री शशिबाला को राज्य सहकारिता कृषि और ग्रामीण विकास बैंक लिमिटेड शिमला की अध्यक्षा नियुक्त किए जाने पर उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और बीजेपी नेताओं का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि इस नियुक्ति से क्षेत्रवासियों को सम्मान और नई ऊर्जा का संचार हुआ है.

इस मौके पर उन्होने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात कर उनका आभार जताया. शशिबला को बधाई देते हुए जयराम ठाकुर ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि वह समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ काम करेंगी. यह बैंक सीधे तौर पर ग्रामीण आर्थिकी से जुड़ा हुआ है. इस मौके पर शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज और जिला के अन्य बड़े नेता भी उनके साथ मौजूद थे.

वीडियो

शशि बाला ने कहा कि वह बैंक की गतिविधियों को आगे बढ़ाने की पूरी कोशिश करेंगी. इसके अलावा यह बैंक सीधे तौर पर ग्रामीण अर्थव्यवस्था से जुड़ा है तो उनकी जिम्मेदारियां और अधिक बढ़ जाती है. बैंक की मदद से ग्रामीणों की आर्थिक सहायता करना और उनकी गतिविधियों को आगे बढ़ाना मुख्य प्राथमिकता रहेगी. शशि बाला ने कहा कि उनकी नियुक्ति से क्षेत्र की जनता के साथ-साथ शिमला जिला में भी महिलाओं के उत्साह में वृद्धि होगी.

शशि बाला रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ी हैं और बीजेपी में भी इससे पहले कई अहम जिम्मेदारियों पर रही हैं. उन्होंने कहा कि रोहड़ू से पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का चुनाव क्षेत्र होने के कारण यहां बीजेपी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों को लंबा संघर्ष करना पड़ा है. यह नियुक्ति उन सभी कार्यकर्ताओं के संघर्ष का परिणाम है. उन्होंने कहा कि इस नियुक्ति से क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में नए उत्साह का संचार होगा.

शिमला: बीजेपी नेत्री शशिबाला को राज्य सहकारिता कृषि और ग्रामीण विकास बैंक लिमिटेड शिमला की अध्यक्षा नियुक्त किए जाने पर उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और बीजेपी नेताओं का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि इस नियुक्ति से क्षेत्रवासियों को सम्मान और नई ऊर्जा का संचार हुआ है.

इस मौके पर उन्होने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात कर उनका आभार जताया. शशिबला को बधाई देते हुए जयराम ठाकुर ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि वह समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ काम करेंगी. यह बैंक सीधे तौर पर ग्रामीण आर्थिकी से जुड़ा हुआ है. इस मौके पर शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज और जिला के अन्य बड़े नेता भी उनके साथ मौजूद थे.

वीडियो

शशि बाला ने कहा कि वह बैंक की गतिविधियों को आगे बढ़ाने की पूरी कोशिश करेंगी. इसके अलावा यह बैंक सीधे तौर पर ग्रामीण अर्थव्यवस्था से जुड़ा है तो उनकी जिम्मेदारियां और अधिक बढ़ जाती है. बैंक की मदद से ग्रामीणों की आर्थिक सहायता करना और उनकी गतिविधियों को आगे बढ़ाना मुख्य प्राथमिकता रहेगी. शशि बाला ने कहा कि उनकी नियुक्ति से क्षेत्र की जनता के साथ-साथ शिमला जिला में भी महिलाओं के उत्साह में वृद्धि होगी.

शशि बाला रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ी हैं और बीजेपी में भी इससे पहले कई अहम जिम्मेदारियों पर रही हैं. उन्होंने कहा कि रोहड़ू से पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का चुनाव क्षेत्र होने के कारण यहां बीजेपी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों को लंबा संघर्ष करना पड़ा है. यह नियुक्ति उन सभी कार्यकर्ताओं के संघर्ष का परिणाम है. उन्होंने कहा कि इस नियुक्ति से क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में नए उत्साह का संचार होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.