ETV Bharat / state

बर्फबारी के बाद थमी शहर की रफ्तार, अधिकतर सड़कें बंद होने से बस स्टैंड में छाया सन्नाटा

शिमला में बर्फबारी की वजह से शहर की रफ्तार थम गई है. सड़कों पर बर्फ जमने के कारण बस सेवा ठप पड़ी हुई है. जिससे शिमला का लक्कड़ बाजार बस स्टैंड सूना पड़ा हुआ है. जानिए पूरी खबर.

Shadow silence at Lakkad Bazar bus stand due to heavy snowfall
बर्फबारी के बाद थमी शहर की रफ्तार
author img

By

Published : Jan 10, 2020, 10:48 AM IST

Updated : Jan 10, 2020, 12:00 PM IST

शिमला: हिमाचल में भले ही बर्फबारी का दौर थम गया हो, लेकिन प्रदेश में वाहनों की रफ्तार पर लगभग लगाम लग गई है. बीते दिनों हुई भारी बर्फबारी की वजह से प्रदेश की अधिकतर सड़कें अवरुद्ध हो चुकी हैं, जिन्हें प्रशासन की तरफ से युद्ध स्तर पर खोलने का प्रयास किया जा रहा है. सड़कों के बंद होने की वजह से विभिन्न क्षेत्रों के बस स्टैंड भी सूने पड़े हुए हैं.

राजधानी शिमला के ऊपरी इलाकों को बस सेवा से जोड़ने वाला लक्कड़ बाजार बस स्टैंड बर्फबारी के चलते सूना पड़ा हुआ है. बस अड्डे पर एक भी सरकारी बस मौजूद नहीं हैं. प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में भारी हिमपात के चलते बसे सड़कों पर ही फसी हुई है. बीते दिनों हुई बर्फबारी के बाद प्रदेश के लोग भी पहाड़ों में सफर करने से कतरा रहे हैं. जिस वजह से लक्कड़ बाजार बस स्टैंड पर एक भी यात्री मौजूद नहीं है.

वीडियो रिपोर्ट

गौर रहे कि यात्रियों से भरा रहने वाले लक्कड़ बाजार बस स्टैंड पर इस कदर सन्नाटा पसरा हुआ है कि टिकट काउंटर पर भी ताला लटका हुआ है. बस अड्डे पर मौजूद दुकानदारों का कहना है कि प्रशासन की तरफ से पर्यटकों और स्थानीय लोगों को गाइड करने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है. जिससे यहां आने वाले यात्रियों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ रहा है.

बता दें कि एचआरटीसी ने साफ शब्दों में कहा है कि जब तक सड़कों पर बर्फ साफ नहीं होती तब तक विभाग की तरफ से विभिन्न रूटों पर बस सेवा बहाल नहीं की जाएगी. जिसका कारण किसी हादसे से बचना है. राजधानी में बस के इलावा सड़कों पर बहुत कम वाहन चलते हुए दिखाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: फंसे हुए पर्यटकों के लिए संजीवनी बना कालका-शिमला रेल ट्रैक, हजारों यात्रियों को मंजिल तक पहुंचाया

शिमला: हिमाचल में भले ही बर्फबारी का दौर थम गया हो, लेकिन प्रदेश में वाहनों की रफ्तार पर लगभग लगाम लग गई है. बीते दिनों हुई भारी बर्फबारी की वजह से प्रदेश की अधिकतर सड़कें अवरुद्ध हो चुकी हैं, जिन्हें प्रशासन की तरफ से युद्ध स्तर पर खोलने का प्रयास किया जा रहा है. सड़कों के बंद होने की वजह से विभिन्न क्षेत्रों के बस स्टैंड भी सूने पड़े हुए हैं.

राजधानी शिमला के ऊपरी इलाकों को बस सेवा से जोड़ने वाला लक्कड़ बाजार बस स्टैंड बर्फबारी के चलते सूना पड़ा हुआ है. बस अड्डे पर एक भी सरकारी बस मौजूद नहीं हैं. प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में भारी हिमपात के चलते बसे सड़कों पर ही फसी हुई है. बीते दिनों हुई बर्फबारी के बाद प्रदेश के लोग भी पहाड़ों में सफर करने से कतरा रहे हैं. जिस वजह से लक्कड़ बाजार बस स्टैंड पर एक भी यात्री मौजूद नहीं है.

वीडियो रिपोर्ट

गौर रहे कि यात्रियों से भरा रहने वाले लक्कड़ बाजार बस स्टैंड पर इस कदर सन्नाटा पसरा हुआ है कि टिकट काउंटर पर भी ताला लटका हुआ है. बस अड्डे पर मौजूद दुकानदारों का कहना है कि प्रशासन की तरफ से पर्यटकों और स्थानीय लोगों को गाइड करने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है. जिससे यहां आने वाले यात्रियों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ रहा है.

बता दें कि एचआरटीसी ने साफ शब्दों में कहा है कि जब तक सड़कों पर बर्फ साफ नहीं होती तब तक विभाग की तरफ से विभिन्न रूटों पर बस सेवा बहाल नहीं की जाएगी. जिसका कारण किसी हादसे से बचना है. राजधानी में बस के इलावा सड़कों पर बहुत कम वाहन चलते हुए दिखाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: फंसे हुए पर्यटकों के लिए संजीवनी बना कालका-शिमला रेल ट्रैक, हजारों यात्रियों को मंजिल तक पहुंचाया

Last Updated : Jan 10, 2020, 12:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.