ETV Bharat / state

SFI की HPU से मांग, प्रवेश परीक्षा शुल्क माफ करे हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन

author img

By

Published : May 28, 2021, 7:40 PM IST

स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया ने हिमाचल विश्वविद्यालय प्रशासन से नए सत्र की प्रवेश परीक्षा फीस को माफ करने की मांग की है. एसएफआई शिमला शहरी के अध्यक्ष अनिल ठाकुर ने कहा कि कोरोना की वजह से लोगों का रोजगार चला गया है. ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन को प्रवेश परीक्षा शुल्क माफ कर देना चाहिए. संकटकाल में विवि प्रशासन को विद्यार्थियों को राहत देनी चाहिए, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.

sfi-demand-to-hpu-administration
फोटो.

शिमलाः कोरोना वायरस से शिक्षा जगत बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. इन दिनों हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में नए सत्र की प्रवेश परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. इसके लिए सामान्य श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए सात सौ रुपए और एससी-एसटी विद्यार्थियों के लिए 350 रुपए की फीस तय की गई है.

प्रवेश शुल्क माफ करने की मांग

स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया ने हिमाचल विश्वविद्यालय प्रशासन से प्रवेश परीक्षा फीस को माफ करने की मांग की है. एसएफआई शिमला शहरी के अध्यक्ष अनिल ठाकुर ने कहा कि कोरोना की वजह से लोगों का रोजगार चला गया है. ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन को प्रवेश परीक्षा शुल्क माफ कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि बीते साल भी उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन के सामने फीस माफ करने की बात कही थी, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने बात नहीं मानी.

वीडियो.

संकट काल में विद्यार्थियों का साथ दे प्रशासन

एसएफआई शिमला शहरी के अध्यक्ष अनिल ठाकुर ने कहा कि संकटकाल में विवि प्रशासन को विद्यार्थियों को राहत देनी चाहिए, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. उन्होंने कहा कि अभी तक प्रवेश परीक्षाएं कराने को लेकर भी संशय बना हुआ है. बीते सत्र के लिए भी प्रवेश परीक्षाएं नहीं करवाई गई थी. ऐसे में उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की है कि इस संकट के इस दौर में विद्यार्थियों का प्रवेश शुल्क माफ किया जाए.

फूल खिले किसान मायूस: कोरोना की दूसरी लहर में फूल व्यवसाय पर पड़ी दोगुनी मार, नहीं मिल रहा खरीददार

शिमलाः कोरोना वायरस से शिक्षा जगत बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. इन दिनों हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में नए सत्र की प्रवेश परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. इसके लिए सामान्य श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए सात सौ रुपए और एससी-एसटी विद्यार्थियों के लिए 350 रुपए की फीस तय की गई है.

प्रवेश शुल्क माफ करने की मांग

स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया ने हिमाचल विश्वविद्यालय प्रशासन से प्रवेश परीक्षा फीस को माफ करने की मांग की है. एसएफआई शिमला शहरी के अध्यक्ष अनिल ठाकुर ने कहा कि कोरोना की वजह से लोगों का रोजगार चला गया है. ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन को प्रवेश परीक्षा शुल्क माफ कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि बीते साल भी उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन के सामने फीस माफ करने की बात कही थी, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने बात नहीं मानी.

वीडियो.

संकट काल में विद्यार्थियों का साथ दे प्रशासन

एसएफआई शिमला शहरी के अध्यक्ष अनिल ठाकुर ने कहा कि संकटकाल में विवि प्रशासन को विद्यार्थियों को राहत देनी चाहिए, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. उन्होंने कहा कि अभी तक प्रवेश परीक्षाएं कराने को लेकर भी संशय बना हुआ है. बीते सत्र के लिए भी प्रवेश परीक्षाएं नहीं करवाई गई थी. ऐसे में उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की है कि इस संकट के इस दौर में विद्यार्थियों का प्रवेश शुल्क माफ किया जाए.

फूल खिले किसान मायूस: कोरोना की दूसरी लहर में फूल व्यवसाय पर पड़ी दोगुनी मार, नहीं मिल रहा खरीददार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.