ETV Bharat / state

चुनाव आचार संहिता में 1396 लीटर शराब जब्त, 321 शिकायतों में से 96 अभी भी लंबित - आबकारी और आयकर विभाग

आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की 5 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें आम जनता से 4 और राजनीतिक पार्टियों से एक शिकायतें मिली हैं. अब तक कुल 321 शिकायतें मिली हैं जिनमें 225 की कार्रवाई रिपोर्ट प्राप्त कर 96 शिकायतें लंबित हैं.

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : May 1, 2019, 12:45 AM IST

Updated : May 1, 2019, 2:17 AM IST

शिमला: राजधानी में मुख्य निर्वाचन कार्यालय के एक प्रवक्ता ने जानकारी दी कि चुनाव आचार संहिता के दौरान पुलिस, आबकारी और आयकर विभाग के उड़न दस्तों द्वारा प्रदेश भर में की गई नाकेबंदी की थी. जिसमें मंगलवार को 1396 लीटर शराब, बीयर और लाहण के अतिरिक्त 21,80,665 रुपये की नकदी, 2896 रुपये के नशे के कैप्सूल और 0.1895 किलोग्राम चूरापोस्त जब्त किया गया.

अब तक की गई नाकेबंदी के दौरान 8.37 करोड़ मूल्य की 968568.284 लीटर शराब जब्त की जा चुकी है. मुख्य निर्वाचन कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस के पास 116 लाइसेंसशुदा हथियार जमा हुए जबकि असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त 13 और धारा 107/116 के तहत भी 13 व्यक्तियों की पहचान की गई. इसके अतिरिक्त 12 व्यक्तियों को गैर-जमानती वारंट जारी किए गए हैं.

प्रवक्ता ने बताया कि अब तक 132 व्यक्तियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर 15 व्यक्तियों को छोड़ा जा चुका है जबकि 117 के खिलाफ मामले लंबित हैं. राज्य में 84992 लाइसेंसशुदा हथियार जमा किए जा चुके हैं और धारा 107/116 के तहत 1976 जबकि असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त 1826 व्यक्तियों की पहचान की जा चुकी है.

प्रवक्ता ने बताया कि उनके कार्यालय में आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की 5 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें आम जनता से 4 और राजनैतिक पार्टियों से एक शिकायतें मिली हैं. अब तक कुल 321 शिकायतें मिली हैं जिनमें 225 की कार्रवाई रिपोर्ट प्राप्त कर 96 शिकायतें लंबित हैं. इसके अतिरिक्त जिलों में भी इस प्रकार की 5 शिकायतें प्राप्त हुईं और अब तक प्राप्त कुल 177 शिकायतों में से 138 का निपटारा कर 39 शिकायतें लंबित है. इनमें कांगड़ा में 8, चंबा 3, मंडी 2, शिमला 3, हमीरपुर 4, ऊना 4, सोलन 5, सिरमौर 2, बिलासपुर 5, कुल्लू 2 और किन्नौर में एक शिकायत शामिल हैं. इसके अतिरिक्त सोशल मीडिया पर प्राप्त सभी 7 शिकायतों का निपटारा कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- वीरभद्र सिंह के बयान पर बोले CM, उनकी ज्यादातर बातों का नहीं देता जवाब, करता हूं सम्मान

शिमला: राजधानी में मुख्य निर्वाचन कार्यालय के एक प्रवक्ता ने जानकारी दी कि चुनाव आचार संहिता के दौरान पुलिस, आबकारी और आयकर विभाग के उड़न दस्तों द्वारा प्रदेश भर में की गई नाकेबंदी की थी. जिसमें मंगलवार को 1396 लीटर शराब, बीयर और लाहण के अतिरिक्त 21,80,665 रुपये की नकदी, 2896 रुपये के नशे के कैप्सूल और 0.1895 किलोग्राम चूरापोस्त जब्त किया गया.

अब तक की गई नाकेबंदी के दौरान 8.37 करोड़ मूल्य की 968568.284 लीटर शराब जब्त की जा चुकी है. मुख्य निर्वाचन कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस के पास 116 लाइसेंसशुदा हथियार जमा हुए जबकि असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त 13 और धारा 107/116 के तहत भी 13 व्यक्तियों की पहचान की गई. इसके अतिरिक्त 12 व्यक्तियों को गैर-जमानती वारंट जारी किए गए हैं.

प्रवक्ता ने बताया कि अब तक 132 व्यक्तियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर 15 व्यक्तियों को छोड़ा जा चुका है जबकि 117 के खिलाफ मामले लंबित हैं. राज्य में 84992 लाइसेंसशुदा हथियार जमा किए जा चुके हैं और धारा 107/116 के तहत 1976 जबकि असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त 1826 व्यक्तियों की पहचान की जा चुकी है.

प्रवक्ता ने बताया कि उनके कार्यालय में आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की 5 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें आम जनता से 4 और राजनैतिक पार्टियों से एक शिकायतें मिली हैं. अब तक कुल 321 शिकायतें मिली हैं जिनमें 225 की कार्रवाई रिपोर्ट प्राप्त कर 96 शिकायतें लंबित हैं. इसके अतिरिक्त जिलों में भी इस प्रकार की 5 शिकायतें प्राप्त हुईं और अब तक प्राप्त कुल 177 शिकायतों में से 138 का निपटारा कर 39 शिकायतें लंबित है. इनमें कांगड़ा में 8, चंबा 3, मंडी 2, शिमला 3, हमीरपुर 4, ऊना 4, सोलन 5, सिरमौर 2, बिलासपुर 5, कुल्लू 2 और किन्नौर में एक शिकायत शामिल हैं. इसके अतिरिक्त सोशल मीडिया पर प्राप्त सभी 7 शिकायतों का निपटारा कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- वीरभद्र सिंह के बयान पर बोले CM, उनकी ज्यादातर बातों का नहीं देता जवाब, करता हूं सम्मान

Intro:Body:

Dry News


Conclusion:
Last Updated : May 1, 2019, 2:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.