संस्थान बहाल करने के लिए विपक्ष की नारेबाजी. सदन से विपक्ष ने किया वॉकआउट. डिस्कशन सारी रिजेक्ट की गई.
हिमाचल विधानसभा बजट सत्र का दूसरा दिन, एक क्लिक में जानें कार्यवाही का LIVE अपडेट
17:57 March 15
16:54 March 15
विपक्ष ने फिर शुरू किया शोर शराबा और नारेबाजी
15:50 March 15
मैंने कभी बदले की भावना से काम नहीं किया: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर चर्चा में हिस्सा ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं जब सीएम बना तो मैंने बदले की भावना से काम नहीं किया. 11 दिसंबर को सुक्खू ने सीएम की शपथ ली, 12 को संस्थान बंद किए. पहले समीक्षा करते और फिर बंद करते. पूर्व कांग्रेस ने एक हफ्ते में 21 कॉलेज खोले थे जो हमने बंद नहीं किए.
15:36 March 15
क्षेत्र में देने के लिए नहीं है पैसा: त्रिलोक जम्वाल
बिलासपुर सदर विधायक त्रिलोक जम्वाल चर्चा कर रहे हैं. त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि विधायक अगर अपने क्षेत्र में जाता है तो उसके पास देने को पैसा नहीं है.
15:13 March 15
संस्थानों को बंद करने पर पच्छाद की विधायक रीना कश्यप ने सीएम पर साधा निशाना
पच्छाद की विधायक रीना कश्यप अब बोल रही हैं. उन्होंने कहा कि जब से सीएम सुक्खू ने सीएम पद की शपथ ली है तब से बहुत संस्थान बंद किए हैं. आपने तानाशाही वाला रवैया अपनाया है. आपने 68 संस्थान बंद किए हैं.
14:39 March 15
स्वास्थ्य संस्थानों को फिर से नोटिफाई किया जाए: बीजेपी विधायक विनोद कुमार
बीजेपी विधायक विनोद कुमार अब बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि 2018 और 19 में जयराम ठाकुर ने कई संस्थान खोले. कोरोना में हमारी प्राथमिकता लोगों को बचाने की थी. 3.0 लाख से अधिक लोग हिमाचल से बाहर थे, वे सीएम, एमएलए को फोन करते थे 3.0 लाख से जायदा लोग को कुशल हिमाचल सरकार ने वापस लाए. नाचन क्षेत्र के गोहर में सिविल अस्पताल को 100 बिस्तर का अस्पताल 40 पंचायतों के लिए अपग्रेड किया था, उसको डी नोटिफाई कर दिया. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य संस्थानों को फिर से नोटिफाई किया जाए.
14:35 March 15
बलवीर वर्मा बोले: हिमाचल सरकार को केंद्र से 5000 करोड़ दिलाएं हम सारे संस्थान खोल देंगे.
बलवीर वर्मा ने कहा कि आपने राजनीतिक रोटियां खोलने के लिए संस्थान खोले. आपकी सरकार ने पहले जिले भी खोल दिए थे एडीसी भी बैठा दिए थे. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी हिमाचल के प्रभारी रहे हैं, वे यहां की परिस्थिति से अवगत हैं. आप हिमाचल सरकार को 5000 करोड़ दिलाएं. हम सारे संस्थान खोल देंगे. आप नही जायेंगे आप सिर्फ विरोध करेंगे. जो भी सरकार निर्णय लेगी आपने तय किया है उसका विरोध करेंगे. बलवीर वर्मा ने कहा कि हमने जो गारंटी दी है उसको पूरा करेंगे.
14:17 March 15
एकदम संस्थान बंद नहीं किया
शिमला: बलवीर वर्मा चर्चा में ले रहे हिस्सा. उन्होंने कहा कि जिस दिन आप सीएम बने थे कि एक आम परिवार का सीएम बना, लेकिन आज तक किसी सीएम ने एकदम संस्थान बंद नहीं किया.
12:53 March 15
सदन में भोजनअवकाश
शिमला: विधानसभा के दूसरे दिन सदन में भोजन अवकाश हुआ.
12:41 March 15
एक दिन में फैसला लिया
शिमला: अब सदन में राकेश जंवाल बोल रहे हैं. 11 दिसंबर को सीएम ने शपथ ली और 12 को संस्थान बंद करने काफैसला ले लिया. एक तुगलकी फरमान के साथ सैकड़ों संस्थान बंद किया गया. उन्होंने कहा कि ये काले अध्याय के रूप में जाना जाएगा.
12:31 March 15
अंतिम समय में जयराम ठाकुर ने 32 घोषणाएं की
शिमला: सुरेश कुमार चर्चा में हिस्सा ले रहे. नियम 67 के तहत चर्चा कोई बड़ी आपदा आई हो तब की जाती है.मेरे क्षेत्र में लास्ट में जयराम ठाकुर आए और 32 घोषणाएं की.
12:27 March 15
मैं यहां धरने पर बैठूंगा
शिमला: हम आशा कर रहे थे की जब निर्णय लेंगे तो पिछले सरकार फैसले को ध्यान में रखेंगे, लेकिन ऐसा नहीं किया. सुक्खू सरकार ने 4500 करोड़ तीन महीने में ले लिया.सरकार अपने फैसले की समीक्षा करें.अगर आपने फैसले नहीं बदला तो मैं यहां धरने पर बैठूंगा.
12:17 March 15
सत्ता राजघराने से निकलकर एक ड्राइवर के बेटे के हाथ में
शिमला हंसराज अब चर्चा कर रहे हैं. सीएम सुखविंदर ने जब सत्ता संभाली और नारा दिया की सत्ता परिवर्तन तो मुझे अच्छा लगा की कांग्रेस में सत्ता राजघराने से निकलकर एक ड्राइवर के बेटे के हाथ में आई है.
12:10 March 15
सरकार का फैसला सही
शिमला अब इंद्र दत्त लखनपाल चर्चा में हिस्सा ले रहे हैं. सीएम सुखविंदर सिंह ने कई बार कहा की यह व्यवस्था परिवर्तन है.सरकार ने जो संस्थान डिनोटिफाई करने का फैसला किया वो सही है.
12:03 March 15
सभी सदस्य सम्मानित
सीएम सुखविंदर जो सदस्य चुनकर आते हैं वे सभी सम्मानित हैं.जयराम ठाकुर ने बोलना शुरू किया.
11:49 March 15
कोरोना को लेकर हिमाचल की तारीफ हुई
शिमला: जे आर कटवाल ने कहा कि संस्थान बंद करने वाली पहली सरकार है. 7 अक्टूबर 2017 को 17 संस्थान पूर्व सरकार ने खोले. आपने संस्थान खोले थे, लेकिन हमने बंद नहीं किए. कोरोना को डील करने में हिमाचल और भारत सरकार का अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड पूरे विश्व में रहा.
11:42 March 15
अपने चुनावी फायदे के लिए ये संस्थान खोले गए
शिमला अपने चुनावी फायदे के लिए ये संस्थान खोले गए. गौ सदनों में कूप्रबंधन नजर आया.ज्वालामुखी के नाथन में गौ सदन खोला. 1064 में 907 पशु मर गए.
11:37 March 15
1800 करोड़ के घाटे में बिजली बोर्ड
शिमला : बिजली बोर्ड में अंतिम 6 माह में 33 ऑफिस खोल दिए. 1800 करोड़ के घाटे में बिजली बोर्ड है.
11:28 March 15
स्वास्थ्य मंत्री को हटाना पड़ा
शिमला: राजेश धर्माणी ने कहा कि लोग भी से नाराज इसलिए थे, क्योंकि कोरोना के दौरान मिस मैनेजमेंट किया. स्वास्थ्य मंत्री को पद से हटाना पड़ा.वेंटिलेटर आए, लेकिन उनको चालू नही कर पाए.155 कॉलेज में से 119 में प्रिसिपल नहीं.
11:25 March 15
अपने नेता की बात को आप नहीं मान रहे
शिमला : आपने टेंडर रद्द कर दिए, सारा सिस्टम आपने बंद कर दिया. जनहित में संस्थान खोले जाएं. वीरभद्र सिंह ने कहा था कि अगर एक बच्चे के लिए जरूरत होगी तो खोलेंगे ,लेकिन अपने नेता की बात को भी नकार दिया. राजेश धर्माणी चर्चा कर रहे. इस पर नियम 130 के तहत चर्चा हो सकती थी.सब जानते ही कि हिमाचल की वित्तीय स्थिति क्या है. इन्होंने जो बजट पेश किया आज उससे ज्यादा खर्च हुआ,इसको लेकर सप्लीमेंट्री बजट रखा.
11:22 March 15
आपकी सरकार बहाने बाजी की सरकार
शिमला: 350 संस्थान आपकी कांग्रेस सरकार ने कुछ ही समय खोले, लेकिन हमने बंद नही किया.आपकी तरह बहानेबाजी नहीं की.आज तीन महीनों में लोग सड़कों पर आ गए. सरकार बहाने बाजी की सरकार है.
11:20 March 15
आप बजट का बहाना बना रहे
शिमला: सुखराम चौधरी ने कहा जब धूमल की सरकार गई तो 27 हजार का कर्ज था. जब कांग्रेस सरकार गई तो 48 हजार करोड़ हो गया,.आप बजट का बहाना बना रहे.
11:16 March 15
कोरोना की वजह से नहीं खोले गए संस्थान
शिमला:
सुखराम चौधरी ने कहा कि कोरोना की वजह से दो साल में कोई संस्थान जयराम सरकार नही खोल पाई, जब परिस्थियां ठीक हुई तो संस्थान खोले.
11:14 March 15
सीएम सदन में बोलने के लिए खड़े हुए
शिमला: सीएम सुखविंदर सिंह ने कहा नियम 67 का नियम रूट का हो गया है. आज संस्थानों को बंद करने पर नोटिस दिया है.नियम 67 रूटीन का नियम हो गया है. कल विपक्ष ने विधायक निधि पर प्रस्ताव लाया था. आज संस्थानों को डीनोटिफाई को लेकर आये हैं. उस पर चर्चा की जाए. सीएम के हैं कहने के बाद अब अध्यक्ष ने नियम 67 की चर्चा की अनुमति दी.सुखराम चौधरी ने चर्चा शुरू की.
11:12 March 15
जनता ने आपको ठुकरा दिया
शिमला : हर्षवर्धन चौहान ने कहा यह अहम नहीं .इस मुद्दे से सारी जनता अवगत है. 4.5 साल में केवल 2 कॉलेज बाकी 23 कॉलेज जयराम सरकार ने 6 माह में खोले. जनता ने आपको ठुकरा दिया है.हिमाचल की वित्तीय हालत खराब है खुद जयराम ने यह बात कल कही. अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया 9.24 बजे स्थगन प्रस्ताव नियम 67 के तहत दिया है.संस्थानों को बंद करने के बारे में है.
11:08 March 15
संस्थान खोलकर बंद कर दिए
शिमला: सुखराम चौधरी ने कहा कि 632 संस्थान खोलकर बंद कर दिए.उसको लेकर सथग्न प्रस्ताव दिया है उस पर चर्चा करें वीरभद्र सरकार ने 350 संस्थान खोले थे ,उनमें 21 कॉलेज थे.बीजेपी सरकार ने 90 फीसदी चालू रखे. नियम 67 के प्रस्ताव दिया है.
10:05 March 15
जवाब के लिए 32 सवाल लगे
शिमला: हिमाचल विधानसभा बजट सत्र 2023 का आज दूसरा दिन है. आज सदन में 13 हजार करोड़ से अधिक की अनुपूरक मांगें पारित होंगी. वहीं, जवाब के लिए 32 सवाल लगे हैं. सुखविंदर सिंह 17 मार्च को अपना पहला बजट पेश करेंगे. बजट सत्र का समापन 6 अप्रैल को होगा.
17:57 March 15
16:54 March 15
विपक्ष ने फिर शुरू किया शोर शराबा और नारेबाजी
संस्थान बहाल करने के लिए विपक्ष की नारेबाजी. सदन से विपक्ष ने किया वॉकआउट. डिस्कशन सारी रिजेक्ट की गई.
15:50 March 15
मैंने कभी बदले की भावना से काम नहीं किया: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर चर्चा में हिस्सा ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं जब सीएम बना तो मैंने बदले की भावना से काम नहीं किया. 11 दिसंबर को सुक्खू ने सीएम की शपथ ली, 12 को संस्थान बंद किए. पहले समीक्षा करते और फिर बंद करते. पूर्व कांग्रेस ने एक हफ्ते में 21 कॉलेज खोले थे जो हमने बंद नहीं किए.
15:36 March 15
क्षेत्र में देने के लिए नहीं है पैसा: त्रिलोक जम्वाल
बिलासपुर सदर विधायक त्रिलोक जम्वाल चर्चा कर रहे हैं. त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि विधायक अगर अपने क्षेत्र में जाता है तो उसके पास देने को पैसा नहीं है.
15:13 March 15
संस्थानों को बंद करने पर पच्छाद की विधायक रीना कश्यप ने सीएम पर साधा निशाना
पच्छाद की विधायक रीना कश्यप अब बोल रही हैं. उन्होंने कहा कि जब से सीएम सुक्खू ने सीएम पद की शपथ ली है तब से बहुत संस्थान बंद किए हैं. आपने तानाशाही वाला रवैया अपनाया है. आपने 68 संस्थान बंद किए हैं.
14:39 March 15
स्वास्थ्य संस्थानों को फिर से नोटिफाई किया जाए: बीजेपी विधायक विनोद कुमार
बीजेपी विधायक विनोद कुमार अब बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि 2018 और 19 में जयराम ठाकुर ने कई संस्थान खोले. कोरोना में हमारी प्राथमिकता लोगों को बचाने की थी. 3.0 लाख से अधिक लोग हिमाचल से बाहर थे, वे सीएम, एमएलए को फोन करते थे 3.0 लाख से जायदा लोग को कुशल हिमाचल सरकार ने वापस लाए. नाचन क्षेत्र के गोहर में सिविल अस्पताल को 100 बिस्तर का अस्पताल 40 पंचायतों के लिए अपग्रेड किया था, उसको डी नोटिफाई कर दिया. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य संस्थानों को फिर से नोटिफाई किया जाए.
14:35 March 15
बलवीर वर्मा बोले: हिमाचल सरकार को केंद्र से 5000 करोड़ दिलाएं हम सारे संस्थान खोल देंगे.
बलवीर वर्मा ने कहा कि आपने राजनीतिक रोटियां खोलने के लिए संस्थान खोले. आपकी सरकार ने पहले जिले भी खोल दिए थे एडीसी भी बैठा दिए थे. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी हिमाचल के प्रभारी रहे हैं, वे यहां की परिस्थिति से अवगत हैं. आप हिमाचल सरकार को 5000 करोड़ दिलाएं. हम सारे संस्थान खोल देंगे. आप नही जायेंगे आप सिर्फ विरोध करेंगे. जो भी सरकार निर्णय लेगी आपने तय किया है उसका विरोध करेंगे. बलवीर वर्मा ने कहा कि हमने जो गारंटी दी है उसको पूरा करेंगे.
14:17 March 15
एकदम संस्थान बंद नहीं किया
शिमला: बलवीर वर्मा चर्चा में ले रहे हिस्सा. उन्होंने कहा कि जिस दिन आप सीएम बने थे कि एक आम परिवार का सीएम बना, लेकिन आज तक किसी सीएम ने एकदम संस्थान बंद नहीं किया.
12:53 March 15
सदन में भोजनअवकाश
शिमला: विधानसभा के दूसरे दिन सदन में भोजन अवकाश हुआ.
12:41 March 15
एक दिन में फैसला लिया
शिमला: अब सदन में राकेश जंवाल बोल रहे हैं. 11 दिसंबर को सीएम ने शपथ ली और 12 को संस्थान बंद करने काफैसला ले लिया. एक तुगलकी फरमान के साथ सैकड़ों संस्थान बंद किया गया. उन्होंने कहा कि ये काले अध्याय के रूप में जाना जाएगा.
12:31 March 15
अंतिम समय में जयराम ठाकुर ने 32 घोषणाएं की
शिमला: सुरेश कुमार चर्चा में हिस्सा ले रहे. नियम 67 के तहत चर्चा कोई बड़ी आपदा आई हो तब की जाती है.मेरे क्षेत्र में लास्ट में जयराम ठाकुर आए और 32 घोषणाएं की.
12:27 March 15
मैं यहां धरने पर बैठूंगा
शिमला: हम आशा कर रहे थे की जब निर्णय लेंगे तो पिछले सरकार फैसले को ध्यान में रखेंगे, लेकिन ऐसा नहीं किया. सुक्खू सरकार ने 4500 करोड़ तीन महीने में ले लिया.सरकार अपने फैसले की समीक्षा करें.अगर आपने फैसले नहीं बदला तो मैं यहां धरने पर बैठूंगा.
12:17 March 15
सत्ता राजघराने से निकलकर एक ड्राइवर के बेटे के हाथ में
शिमला हंसराज अब चर्चा कर रहे हैं. सीएम सुखविंदर ने जब सत्ता संभाली और नारा दिया की सत्ता परिवर्तन तो मुझे अच्छा लगा की कांग्रेस में सत्ता राजघराने से निकलकर एक ड्राइवर के बेटे के हाथ में आई है.
12:10 March 15
सरकार का फैसला सही
शिमला अब इंद्र दत्त लखनपाल चर्चा में हिस्सा ले रहे हैं. सीएम सुखविंदर सिंह ने कई बार कहा की यह व्यवस्था परिवर्तन है.सरकार ने जो संस्थान डिनोटिफाई करने का फैसला किया वो सही है.
12:03 March 15
सभी सदस्य सम्मानित
सीएम सुखविंदर जो सदस्य चुनकर आते हैं वे सभी सम्मानित हैं.जयराम ठाकुर ने बोलना शुरू किया.
11:49 March 15
कोरोना को लेकर हिमाचल की तारीफ हुई
शिमला: जे आर कटवाल ने कहा कि संस्थान बंद करने वाली पहली सरकार है. 7 अक्टूबर 2017 को 17 संस्थान पूर्व सरकार ने खोले. आपने संस्थान खोले थे, लेकिन हमने बंद नहीं किए. कोरोना को डील करने में हिमाचल और भारत सरकार का अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड पूरे विश्व में रहा.
11:42 March 15
अपने चुनावी फायदे के लिए ये संस्थान खोले गए
शिमला अपने चुनावी फायदे के लिए ये संस्थान खोले गए. गौ सदनों में कूप्रबंधन नजर आया.ज्वालामुखी के नाथन में गौ सदन खोला. 1064 में 907 पशु मर गए.
11:37 March 15
1800 करोड़ के घाटे में बिजली बोर्ड
शिमला : बिजली बोर्ड में अंतिम 6 माह में 33 ऑफिस खोल दिए. 1800 करोड़ के घाटे में बिजली बोर्ड है.
11:28 March 15
स्वास्थ्य मंत्री को हटाना पड़ा
शिमला: राजेश धर्माणी ने कहा कि लोग भी से नाराज इसलिए थे, क्योंकि कोरोना के दौरान मिस मैनेजमेंट किया. स्वास्थ्य मंत्री को पद से हटाना पड़ा.वेंटिलेटर आए, लेकिन उनको चालू नही कर पाए.155 कॉलेज में से 119 में प्रिसिपल नहीं.
11:25 March 15
अपने नेता की बात को आप नहीं मान रहे
शिमला : आपने टेंडर रद्द कर दिए, सारा सिस्टम आपने बंद कर दिया. जनहित में संस्थान खोले जाएं. वीरभद्र सिंह ने कहा था कि अगर एक बच्चे के लिए जरूरत होगी तो खोलेंगे ,लेकिन अपने नेता की बात को भी नकार दिया. राजेश धर्माणी चर्चा कर रहे. इस पर नियम 130 के तहत चर्चा हो सकती थी.सब जानते ही कि हिमाचल की वित्तीय स्थिति क्या है. इन्होंने जो बजट पेश किया आज उससे ज्यादा खर्च हुआ,इसको लेकर सप्लीमेंट्री बजट रखा.
11:22 March 15
आपकी सरकार बहाने बाजी की सरकार
शिमला: 350 संस्थान आपकी कांग्रेस सरकार ने कुछ ही समय खोले, लेकिन हमने बंद नही किया.आपकी तरह बहानेबाजी नहीं की.आज तीन महीनों में लोग सड़कों पर आ गए. सरकार बहाने बाजी की सरकार है.
11:20 March 15
आप बजट का बहाना बना रहे
शिमला: सुखराम चौधरी ने कहा जब धूमल की सरकार गई तो 27 हजार का कर्ज था. जब कांग्रेस सरकार गई तो 48 हजार करोड़ हो गया,.आप बजट का बहाना बना रहे.
11:16 March 15
कोरोना की वजह से नहीं खोले गए संस्थान
शिमला:
सुखराम चौधरी ने कहा कि कोरोना की वजह से दो साल में कोई संस्थान जयराम सरकार नही खोल पाई, जब परिस्थियां ठीक हुई तो संस्थान खोले.
11:14 March 15
सीएम सदन में बोलने के लिए खड़े हुए
शिमला: सीएम सुखविंदर सिंह ने कहा नियम 67 का नियम रूट का हो गया है. आज संस्थानों को बंद करने पर नोटिस दिया है.नियम 67 रूटीन का नियम हो गया है. कल विपक्ष ने विधायक निधि पर प्रस्ताव लाया था. आज संस्थानों को डीनोटिफाई को लेकर आये हैं. उस पर चर्चा की जाए. सीएम के हैं कहने के बाद अब अध्यक्ष ने नियम 67 की चर्चा की अनुमति दी.सुखराम चौधरी ने चर्चा शुरू की.
11:12 March 15
जनता ने आपको ठुकरा दिया
शिमला : हर्षवर्धन चौहान ने कहा यह अहम नहीं .इस मुद्दे से सारी जनता अवगत है. 4.5 साल में केवल 2 कॉलेज बाकी 23 कॉलेज जयराम सरकार ने 6 माह में खोले. जनता ने आपको ठुकरा दिया है.हिमाचल की वित्तीय हालत खराब है खुद जयराम ने यह बात कल कही. अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया 9.24 बजे स्थगन प्रस्ताव नियम 67 के तहत दिया है.संस्थानों को बंद करने के बारे में है.
11:08 March 15
संस्थान खोलकर बंद कर दिए
शिमला: सुखराम चौधरी ने कहा कि 632 संस्थान खोलकर बंद कर दिए.उसको लेकर सथग्न प्रस्ताव दिया है उस पर चर्चा करें वीरभद्र सरकार ने 350 संस्थान खोले थे ,उनमें 21 कॉलेज थे.बीजेपी सरकार ने 90 फीसदी चालू रखे. नियम 67 के प्रस्ताव दिया है.
10:05 March 15
जवाब के लिए 32 सवाल लगे
शिमला: हिमाचल विधानसभा बजट सत्र 2023 का आज दूसरा दिन है. आज सदन में 13 हजार करोड़ से अधिक की अनुपूरक मांगें पारित होंगी. वहीं, जवाब के लिए 32 सवाल लगे हैं. सुखविंदर सिंह 17 मार्च को अपना पहला बजट पेश करेंगे. बजट सत्र का समापन 6 अप्रैल को होगा.