शिमलाः कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश भर में कर्फ्यू लगा हुआ है. मंदिरों को भी बंद कर दिया गया है. ऐसे में बंदरों को खाना भी नहीं मिल रहा है. वहीं, अब ये बंदर खूंखार हो गए हैं और लोगों पर हमला कर रहे हैं. खासकर जाखू मंदिर के आसपास बंदरों को खाने को कुछ नहीं मिल रहा है.
सोमवार को शिमला जल निगम की टीम जाखू मंदिर में पानी के टैंक की सफाई करने पहुंची तो बंदरों ने हमला कर दिया. इसमें निगम के एसडीओ मेहबूब शेख को बंदरों ने काट दिया और पार्षद का फोन ले कर बंदर रफूचक्कर हो गए.
एसडीओ मेहबूब शेख ने कहा कि जल निगम अपने सभी टैंकों की सफाई का कार्य कर रहा है. सोमवार सुबह जाखू में वे अपनी टीम के साथ मंदिर के पास बने टैंक की सफाई करवाने पहुंचे तो बंदरों ने हमला कर दिया और चेहरे पर काट दिया. जिसके बाद एसडीओ का रिपन अस्पताल में इलाज किया गया.
एसडीओ ने बताया कि कर्फ्यू के चलते जाखू मंदिर बंद किया गया है और कोई लोग भी नहीं जा रहे हैं. ऐसे में बंदरों को खाने के लिए भी कुछ नहीं मिल रहा है. जिससे ये बंदर हमलावर हो गए हैं और लोगों पर हमला कर रहे हैं. जबकि लोग पहले बंदरों को खाने के लिए दे देते थे. वही खाना न मिलने पर लोगो पर झपट रहे हैं.
पढ़ेंः जीवनदायिनी नदियों के लिए संजीवनी बना लॉकडाउन, देखें ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट