ठियोगः प्रदेश में हाल ही में कोरोना वायरस के मामले आने के बाद अब प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हो गया है. प्रशासनिक अधिकारी खुद फील्ड का जायजा लेकर लोगों और दुकानदारों को लॉकडाउन के नियमों का पालन सख्ती से करने का आदेश दे रहे हैं.
एसडीएम ठियोग कृष्ण कुमार शर्मा ने खुद लॉकडाउन में ढील के दौरान बाजार का दौरा किया और इस दौरान पुलिस अधिकारियों समेत बाजारों में सब्जी विक्रेताओं और दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा गया.
साथ ही सब्जी विक्रेताओं को रेट लिस्ट और दुकान के बाहर आवश्यक सामान न रखने के भी आदेश दिए. ऐसे में अब शुक्रवार को एसडीएम ठियोग के के शर्मा ने बताया कि 1 बजे तक कर्फ्यू में ढील दे दी गयी है, लेकिन कुछ दुकानदार अभी भी इसका पालन नहीं कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर प्रशासन की ओर से सख्त कदम उठाकर अब जुर्माना भी लगाया जाएगा. जिससे दुकानदार मनमानी न कर सकें. ठियोग में की गई गश्त के दौरान मौके पर तहसीलदार भी एसडीएम के साथ मौजूद रहे और उन्होंने भी दुकानदारों को कड़ी चेतावनी देते हुए कर्फ्यू के नियमों का पालन करने को कहा.
पढ़ेंः कोरोना कर्फ्यू के दौरान बढ़ा घरेलू हिंसा के आंकड़ा, DGP ने लोगों से की संयम रखने की अपील