रामपुरः अंतरराष्ट्रीय लवी मेले में आए व्यापारी अभी भी मेला ग्राउंड में ही डटे हुए हैं. रामपुर प्रशासन ने इन व्यापारियों को शुक्रवार रात तक मेला ग्राउंड खाली करने का आदेश दिया है.
एसडीएम रामपुर नरेंद्र चौहान ने बताया कि पहले व्यापारियों को 1 दिसंबर तक मेला मैदान में बैठने की तिथि तय की गई थी, लेकिन दूर दराज इलाकों से आए व्यापारियों ने डीसी शिमला से समय सीमा बढ़ाने की गुहार लगाने के बाद इसे 5 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया था.
बता दें कि 6 दिसंबर को सभी व्यापारियों ने मिल कर एसडीएम से आग्रह किया कि वे उन्हें आज का दिन मेले में बैठने की इजाजत दी जाए. रात के समय सभी व्यापारी अपने सामान की पैकिंग कर 7 दिसंबर की सुबह ग्राउंड खाली करना शुरू करेंगे.
एसडीएम ने बताया कि व्यापारियों से उम्मीद है कि वे मैदान को शनिवार को खाली करने में सहयोग करेंगे अन्यथा उन्हें पुलिस बल से जबरन उठाना पड़ेगा.