ETV Bharat / state

स्कूल अधीक्षक ने कार्यालय में की आत्महत्या, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुम्मा में सुपरिंटेंडेंट के पद पर कार्यरत युदी राम शर्मा ने गुरुवार सुबह अपने स्कूल के कार्यालय में पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली. पुलिस सूचना मिलने पर स्कूल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. बहरहाल, शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है. बहरहाल, उक्त व्यक्ति की मौत के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

School Superintendent suicide
स्कूल अधीक्षक ने की आत्महत्या
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 1:31 PM IST

शिमला: जिला शिमला में आत्महत्या का मामला सामने में आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार ढली थाना के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुम्मा में सुपरिंटेंडेंट के पद पर कार्यरत युदी राम शर्मा (52) पुत्र मुल्क राम शर्मा, गांव चेबड़ी, तहसील सुन्नी, जिला शिमला ने गुरुवार सुबह अपने स्कूल के कार्यालय में पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली.

बहरहाल, सुपरिंटेंडेंट की मौत के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

पुलिस के मुताबिक मृतक स्कूल से करीब सौ मीटर की दूरी पर क्वाटर में अपनी पत्नी के साथ रहता था. हादसे के दिन अधीक्षक सुबह जल्दी स्कूल चले गये. स्कूल के मिड डे मील वर्कर ने अधीक्षक को स्कूल जाते देख लिया था.

स्कूल वर्कर के बच्चे का जमा दो कक्षा का रिजल्ट आना था. इस सिलसिले में वर्कर सुबह आठ बजे के करीब स्कूल पहुंचा, तो वहां देखकर उसके होश उड़ गए. अधीक्षक का शव कमरे में पंखे से लटका था.

इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई. पुलिस ने मौक पर पहुंचकर शव को पंखे से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस ने दोपहर बाद शव को परिजनों के सौंप दिया गया है. एएसपी प्रवीर ठाकुर ने बताया कि मामले की छानबीन जारी है.

ये भी पढ़ें: कुल्लू में 2 लोगों ने की खुदकुशी, डिप्रेशन की वजह से उठाया कदम

ये भी पढ़ें: चीन के साथ तनाव: हिमाचल में सैनिकों को नहीं होगी ई-पास की जरूरत, केवल पहचान पत्र ही काफी

शिमला: जिला शिमला में आत्महत्या का मामला सामने में आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार ढली थाना के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुम्मा में सुपरिंटेंडेंट के पद पर कार्यरत युदी राम शर्मा (52) पुत्र मुल्क राम शर्मा, गांव चेबड़ी, तहसील सुन्नी, जिला शिमला ने गुरुवार सुबह अपने स्कूल के कार्यालय में पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली.

बहरहाल, सुपरिंटेंडेंट की मौत के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

पुलिस के मुताबिक मृतक स्कूल से करीब सौ मीटर की दूरी पर क्वाटर में अपनी पत्नी के साथ रहता था. हादसे के दिन अधीक्षक सुबह जल्दी स्कूल चले गये. स्कूल के मिड डे मील वर्कर ने अधीक्षक को स्कूल जाते देख लिया था.

स्कूल वर्कर के बच्चे का जमा दो कक्षा का रिजल्ट आना था. इस सिलसिले में वर्कर सुबह आठ बजे के करीब स्कूल पहुंचा, तो वहां देखकर उसके होश उड़ गए. अधीक्षक का शव कमरे में पंखे से लटका था.

इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई. पुलिस ने मौक पर पहुंचकर शव को पंखे से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस ने दोपहर बाद शव को परिजनों के सौंप दिया गया है. एएसपी प्रवीर ठाकुर ने बताया कि मामले की छानबीन जारी है.

ये भी पढ़ें: कुल्लू में 2 लोगों ने की खुदकुशी, डिप्रेशन की वजह से उठाया कदम

ये भी पढ़ें: चीन के साथ तनाव: हिमाचल में सैनिकों को नहीं होगी ई-पास की जरूरत, केवल पहचान पत्र ही काफी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.