शिमला: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती की अभद्र टिप्पणी पर युवा कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है. युवा कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी के पोस्टर्स में सत्ती की फोटो पर कालिख पोत रहे हैं. कार्यकर्ता बीजेपी होर्डिंग्स पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती के लिए 'बेशर्म सत्ती' जैसे शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं.
सोमवार को शिमला सहित रोहड़ू में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पोस्टर्स को काला रंग से पोत दिया. यही नहीं कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी की होर्डिंग्स पर 'बेशर्म सत्ती' भी लिख रहे हैं. सत्ती के बयान पर हिमाचल युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने कहा कि सत्ती ने जिस तरह से राहुल गांधी के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया है, उसके खिलाफ पूरे प्रदेश में प्रदर्शन किया जाएगा और जहां-जहां सतपाल सत्ती के पोस्टर नजर आएंगे, वहां उनकी फोटो पर कालिख पोती जाएगी.
सभी जिला युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मामले को विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी है. युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने कहा कि जहां भी सत्ती को काले झंडे दिखाए जाएंगे. युवा कांग्रेस इस तरह की अभद्र भाषा को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी और आने वाले समय में प्रदेश भर में उग्र प्रदर्शन भी किया जाएगा.