ऊनाः हिमाचल भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और छठे राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने किसान आंदोलन को लेकर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि किसानों को गुमराह कर कांग्रेस और अन्य दल इस आंदोलन को भड़का रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पूरी तरह किसानों के हित के लिए ही कार्य कर रही है.
किसान हितैषी है मोदी सरकार
ऊना में पत्रकारवार्ता के दौरान सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने किसानों को किसान सम्मान निधि जैसी योजना से लेकर अन्य कई लाभकारी योजनाएं दी हैं. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस इस मामले पर केवल किसानों को भड़काने का कार्य कर रही है जिसमें अन्य दल भी शामिल हैं.
सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि यह तीनों बिल संसद में पास कर कानून बने हैं लेकिन उस समय संसद में कांग्रेस ने इस पर कोई आपत्ति नहीं जताई. कांग्रस समेत अन्य राजनीतिक दल इस पर खामोश रहे लेकिन अब इस पर किसानों को भटका कर गुमराह कर कर उन्हें आंदोलन को उग्र करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.
वार्ता से सुलझाया जा सकता है मसला
उन्होंने कहा कि अगर कानूनों में कुछ खामियां हैं तो वह बैठकर वार्ता से सुलझाए जा सकती है लेकिन आंदोलन को उग्र करना वह अपनी मांग पर अड़े रहना किसी बात का निष्कर्ष नहीं है. सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि किसानों से केंद्र सरकार लगातार बैठकें कर रही है और इस मामले को वार्ता के साथ ही सुलझाया जा सकता है. उन्होंने कांग्रेस और अन्य दलों को इस आंदोलन को लेकर हो रही राजनीति करने पर उनकी कड़ी निंदा की है.