रामपुर/शिमला: देश भर में कोराना का कहर जारी है. कोरोना वायरस के कारण देश भर में 3 मई तक लॉकडाउन लागू है. वहीं, कोरोना से बचाव के लिए हर जगह लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग की अपील की जा रही है. जिले के रामपुर बुशहर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत दत्तनगर गांव के सभी घरों, गलियों,बैंक सहित अन्य स्थानों पर युवा कांग्रेस दत्तनगर जोन कार्यकर्ताओं ने सैनेटाइजेशन का कार्य आरम्भ किया.
इस अभियान को युवा कांग्रेस रामपुर बुशहर के सचिव निशान्त शर्मा की अध्यक्षता में शुरु किया गया. इसमे दत्तात्रेय यूथ स्पोर्ट्स क्लब भी शामिल है,ताकि कोरोना महामारी की रोकथाम में उन के प्रयास सहायक हों. उन्होंने सिलसिलेवार समूचे इलाके में सैनिटाइजर का छिड़काव किया.
सैनिटाइजर का छिड़काव को करने में दत्तात्रेय यूथ स्पोर्ट्स क्लब के सदस्यों ने सहयोग दिया. इस दौरान अभियान में लगे युवाओं ने पंचायत के आसपास के लोगों को मास्क भी बांटे और इस महामारी के बारे में सावधानी बरतने का आग्रह किया. इस दौरान सोशल डिस्टेंस बनाए रखने पर जोर भी दिया गया. कांग्रेस और क्लब के सदस्यों ने लोगों ने सराकर के निर्देशों का पालन लोगों से करने की अपील भी की.
ये भी पढ़ें: हिमाचल पर पूरी दुनिया की निगाहें, हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन की एक दिन में बनती हैं 2 लाख से 1 करोड़ टेबलेट्स