शिमला: 2009 बैच के एचएएस अधिकारी सचिन कंवल मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के अतिरिक्त सचिव लगाए गए हैं. इस पद पर तैनात आईएएस अधिकारी एचएस ब्रासकोन को रिलीव किया गया है. सचिन कंवल अभी तक एडीएम प्रोटोकॉल शिमला के तौर पर तैनात थे. इसके साथ ही सरकार ने एडीएम शिमला राहुल चौहान को एडीएम प्रोटोकॉल का अतिरिक्त कार्यभार दिया है. राहुल कंवल निदेश लघु बचत का कार्यभार भी अतिरिक्त तौर पर देखेंगे. इसके साथ ही सरकार ने हिमाचल प्रदेश सचिवालय सर्विस के अधिकारी अनिल कुमार कटोच को डिप्टी सीएम का अवर सचिव लगाया है. अनिल कुमार कटोच अभी तक लेबर एंड एंप्लॉयमेंट के अवर सचिव के पद पर तैनात थे, उनकी जगह अब सुधा शर्मा को लगाया है.
एपी सिंह एडीजीपी बनाए: पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के करीबी रहे आईपीएस अधिकारी एपी सिंह यानी आनंद प्रताप सिंह को सरकार ने आईजी से प्रमोट कर एडीजीपी बनाया है. इसके साथ ही एपी सिंह को दिल्ली में हिमाचल सरकार का सिक्योरिटी एडवाइजर लगाया गया है. एपी सिंह एडीजी जेल और एडीजी कमांडेंट जनरल होमगार्ड, सिविल डिफेंस और फायर सर्विस का अतिरिक्त कार्यभार भी देखेंगे. (AP SINGH will be the Security Advisor) (Government promoted AP Singh)
किरण भडाना ने संभाला कार्यभार: आईएएस अधिकारी किरन भडाना ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग विभाग में निदेशक का कार्यभार संभाल लिया है. किरन भडाना इससे पहले विशेष सचिव (एमपीपी, पावर, एनसीईएस एंड इंडस्ट्री देख रही थीं. हाल ही में सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने उनको सूचना एवं जनसंपर्क विभाग विभाग का निदेशक नियुक्त किया है.
ये भी पढ़ें: नहीं मिलेगी शिक्षा सचिव व निदेशक को सेलेरी, हाई कोर्ट के आदेश से अभी कुर्क रहेगा वेतन