शिमला: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता बीएमओ डॉ. आरके नेगी ने की. बैठक में वर्ष 2019-20 के आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया. वहीं, वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए साढ़े 3 लाख का अनुमानित बजट निर्धारित किया गया. इसके अलावा बैठक के दौरान रोगी कल्याण समिति और अस्पताल से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा की हुई.
रोगी कल्याण समिति की बैठक
बैठक में तय किया गया कि इस वित्त वर्ष में रोगी कल्याण समिति के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन की छत की मरम्मत के लिए करीब 1 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे. इसके अलावा अस्पताल में खराब पड़ी बिजली, पेयजल लाइनें और अन्य मरम्मत कार्यों की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए 10 हजार रुपये की राशि खर्च की जाएगी.
मरीजों के लिए वाटर प्यूरीफायर
अस्पताल में अन्य मरम्मत कार्यों के लिए आवश्यकता पड़ने पर रोगी कल्याण समिति से पैसा खर्च किया जाएगा. बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने निर्णय लिया कि मरीजों के लिए वाटर प्यूरीफायर भी इसी वित्तीय वर्ष में लगाया जाएगा. अस्पताल के लिए स्ट्रेचर, इमरजेंसी दवाइयां, मास्क, सेनिटाइजर, पीपीई किट, फर्स्ट एड बॉक्स और पल्स ऑक्सीमीटर खरीदे जाएंगे. इस मौके पर डॉ. भारती आजाद सहित कई अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़े:- हिमाचल विधानसभा सत्र का आज आखिरी दिन, बजट होगा पारित