शिमला/ठियोग: लाफू घाटी के नरेल में गुरुवार को एक पिकअप 900 फीट खाई में गिर गई. हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के लिए ठियोग ले जाया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया.
मिली जानकारी के अनुसार पिकअप मटर लेकर किन्नौर से ठियोग आ रही थी तभी अचानक राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर नरेल के पास पहुंचते ही गाड़ी ने नियंत्रण खो दिया और गाड़ी पहाड़ी से नीचे 900 फीट खाई में गिर गई. बताया जा रहा है कि हादसे में चालक को गंभीर चोटें आई हैं.
![road accident in theog](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-sml-01-caracc-img-hpc10015_09072020231446_0907f_1594316686_53.jpg)
घायल व्यक्ति की पहचान अमन के रूप में हुई है. व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के लिए ठियोग लाया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढे़ं: कांग्रेस पार्टी दिशाहीन, विपक्ष की भूमिका निभाने में नाकामः वीरेंद्र कंवर