ETV Bharat / state

शिमला में तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदी 4 गाड़ियां, ट्रक सहित ड्राइवर फरार - shimla news

Road Accident in shimla: शिमला के विकासनगर में बीती रात एक बेकाबू ट्रक ने 4 गाड़ियों को रौंद डाला. घटना के बाद ड्राइवर ट्रक सहित मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. पढ़ें पूरी खबर..

uncontrollable truck crushed 4 vehicles in shimla
शिमला में तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदी चार गाड़ियां
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 4, 2023, 5:48 PM IST

शिमला में तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदी चार गाड़ियां

शिमला: राजधानी शिमला में तेज रफ्तार गाड़ी चलाने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं. आए दिन तेज रफ्तार गाड़ी चलाने से जहा सड़क हादसे हो रहे हैं. ताजा मामला शिमला के विकासनगर का है, जहां बीती रात एक बेकाबू ट्रक ने 4 गाड़ियों को बुरी तरह रौंद डाला, जबकि कुछ गाड़ियों को हल्का नुकसान हुआ है. गाड़ियों को टक्कर मारने के बाद से ड्राइवर ट्रक सहित मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है. बता दें कि अब तक ड्राइवर और ट्रक का कोई सुराग नहीं लग पाया है.

जानकारी के अनुसार, इस हादसे का पता लोगों को सुबह उस वक्त चला जब लोग गाड़ी के पास आए. बेकाबू ट्रक की टक्कर इतनी भयंकर थी कि एक गाड़ी पेड़ से लटक गई. दूसरी गाड़ियां एक दूसरे पर चढ़ गई. तीन अन्य गाड़ियों को भारी नुकसान हुआ है. ट्रक की टक्कर से गाड़ियां एक-दूसरे पर चढ़ गईं और हवा में लटकी हुई हैं. पुलिस अब आसपास लगे CCTV कैमरे की फुटेज को खंगाल रही है, ताकि फरार ट्रक ड्राइवर का पता लगाया जा सके.

बेकाबू ट्रक से टक्कर का यह मामला सुबह चार बजे का बताया जा रहा है. यदि यह हादसा दिन में हुआ होता तो शिमला के पॉश क्षेत्र विकास नगर में जान और माल दोनों का बड़ा नुकसान हो सकता था. टक्कर मारने वाला ट्रक नागालैंड का बताया जा रहा है. सुबह लोगों ने पुलिस को सूचना दी की एक ट्रक बेकाबू होकर गाड़ियों को रौंदता हुआ चला गया. फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है और ट्रक को ट्रेस कर उसे पकड़ने का प्रयास भी कर रही है.

ये भी पढ़ें: बिलासपुर में 3 मंजिला मकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

शिमला में तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदी चार गाड़ियां

शिमला: राजधानी शिमला में तेज रफ्तार गाड़ी चलाने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं. आए दिन तेज रफ्तार गाड़ी चलाने से जहा सड़क हादसे हो रहे हैं. ताजा मामला शिमला के विकासनगर का है, जहां बीती रात एक बेकाबू ट्रक ने 4 गाड़ियों को बुरी तरह रौंद डाला, जबकि कुछ गाड़ियों को हल्का नुकसान हुआ है. गाड़ियों को टक्कर मारने के बाद से ड्राइवर ट्रक सहित मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है. बता दें कि अब तक ड्राइवर और ट्रक का कोई सुराग नहीं लग पाया है.

जानकारी के अनुसार, इस हादसे का पता लोगों को सुबह उस वक्त चला जब लोग गाड़ी के पास आए. बेकाबू ट्रक की टक्कर इतनी भयंकर थी कि एक गाड़ी पेड़ से लटक गई. दूसरी गाड़ियां एक दूसरे पर चढ़ गई. तीन अन्य गाड़ियों को भारी नुकसान हुआ है. ट्रक की टक्कर से गाड़ियां एक-दूसरे पर चढ़ गईं और हवा में लटकी हुई हैं. पुलिस अब आसपास लगे CCTV कैमरे की फुटेज को खंगाल रही है, ताकि फरार ट्रक ड्राइवर का पता लगाया जा सके.

बेकाबू ट्रक से टक्कर का यह मामला सुबह चार बजे का बताया जा रहा है. यदि यह हादसा दिन में हुआ होता तो शिमला के पॉश क्षेत्र विकास नगर में जान और माल दोनों का बड़ा नुकसान हो सकता था. टक्कर मारने वाला ट्रक नागालैंड का बताया जा रहा है. सुबह लोगों ने पुलिस को सूचना दी की एक ट्रक बेकाबू होकर गाड़ियों को रौंदता हुआ चला गया. फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है और ट्रक को ट्रेस कर उसे पकड़ने का प्रयास भी कर रही है.

ये भी पढ़ें: बिलासपुर में 3 मंजिला मकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.