शिमला: राजधानी शिमला के समीप शोघी में शनिवार देर रात एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के बीचों-बीच पलट गया. हादसे में ट्रक में सवार दो लोगों को हल्की चोटें आई है.
सड़क के बीचों-बीच ट्रक पलटने से थड़ी पंचायत और हनुमान मंदिर की तरफ जाने वाली सड़क बंद हो गई. इस वजह से कई घंटों तक सड़क पर जाम लगा रहा.
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. एसपी ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ेें:कुल्लू में युवा नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन, युवाओं को दी गई अहम जानकारी