ETV Bharat / state

हिमाचल में आर्थिक बदहाली के लिए पूर्व की भाजपा सरकार जिम्मेदार- जगत सिंह नेगी

Jagat Singh Negi On Jairam Thakur: राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर पलटवार किया है. जगत सिंह नेगी ने कहा कि पूर्व की सरकार हिमाचल पर 75 हजार करोड़ रुपये का कर्ज छोड़कर गई है. इसके अलावा 12 हजार करोड़ की देनदारियां छोड़ी हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Jagat Singh Negi News
राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 10, 2024, 6:51 PM IST

Updated : Jan 10, 2024, 7:44 PM IST

राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी

शिमला: हिमाचल प्रदेश में आर्थिक संकट को लेकर भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रही है. यहां राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की ओर से कर्मचारियों को वेतन न देने को लेकर सरकार पर की गई टिप्पणी को लेकर पलटवार किया है. Body:उन्होंने कहा कि भाजपा कर्मचारियों के हितैषी होने का दावा कर रही है, लेकिन हकीकत ये है कि प्रदेश में आर्थिक बदहाली के लिए पूर्व की जयराम सरकार ही जिम्मेवार है. जो प्रदेश पर 75 हजार का कर्ज छोड़ कर गई है. यही नहीं पूर्व सरकार कर्मचारियों की 12 हजार करोड़ की देनदारियां भी छोड़ कर गई है.

जगत सिंह नेगी ने कहा कि कांग्रेस सरकार प्राकृतिक आपदा के बाद भी देनदारियों को निपटा रही है. अगर सरकार पर ये देनदारियां न होती तो प्रदेश में आज परिस्थितियां कुछ और होती. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के पास केवल जुमलेबाजी करने का काम रह गया है.

कर्ज के बाद नहीं आने दी विकास में कमी: जगत सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश पर हजारों करोड़ का कर्ज होने के बाद भी सरकार ने विजासकार्यो में कोई कमी नही आने दी है.उन्होंने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार केंद्र और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार होने का दावा करती थी, लेकिन हकीकत ये है कि हिमाचल के लिए डबल इंजन की सरकार ने कुछ नहीं किया है. इसके विपरित जयराम सरकार हिमाचल पर कर्ज छोड़ कर गई है. जो भाजपा की पूर्व सरकार की वित्तीय कुप्रबंधन को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि बरसात में आई प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए भाजपा का कोई सहयोग नही रहा हैं.

केंद्र सरकार की नाकामियों को जनता के बीच ले जाएंगे: जगत सिंह नेगी ने कहा कि केंद्र में मोदी की सरकार को 10 साल हो गए हैं, लेकिन इस दौरान जनता से किए गए वादों को पूरा नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश की आर्थिक हालत ठीक नही है. देश सुरक्षा खतरे में है. इसी तरह से महंगाई की मार से आम आदमी परेशान है. गरीबी लगातार बढ़ रही है. युवा बेरोजगार है. ऐसे में केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ मुद्दों की कोई कमी नहीं है. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस जनता तक केंद्र सरकार की नाकामियों को ले जाएगी. वहीं प्रदेश सरकार लोगों के बीच में है. प्राकृतिक आपदा आने के बाद सरकार लगातार लोगों की मदद कर रही है. सरकार का जनता से सीधा संपर्क है. इस तरह से प्रदेश में चारों लोकसभा सीटों पर कांग्रेस को इसका फायदा होगा.

ये भी पढ़ें- सैंकड़ों नम आंखों ने दीपेश परमार को दी अंतिम विदाई, डेढ़ महीना पहले ही हुई थी शादी

राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी

शिमला: हिमाचल प्रदेश में आर्थिक संकट को लेकर भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रही है. यहां राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की ओर से कर्मचारियों को वेतन न देने को लेकर सरकार पर की गई टिप्पणी को लेकर पलटवार किया है. Body:उन्होंने कहा कि भाजपा कर्मचारियों के हितैषी होने का दावा कर रही है, लेकिन हकीकत ये है कि प्रदेश में आर्थिक बदहाली के लिए पूर्व की जयराम सरकार ही जिम्मेवार है. जो प्रदेश पर 75 हजार का कर्ज छोड़ कर गई है. यही नहीं पूर्व सरकार कर्मचारियों की 12 हजार करोड़ की देनदारियां भी छोड़ कर गई है.

जगत सिंह नेगी ने कहा कि कांग्रेस सरकार प्राकृतिक आपदा के बाद भी देनदारियों को निपटा रही है. अगर सरकार पर ये देनदारियां न होती तो प्रदेश में आज परिस्थितियां कुछ और होती. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के पास केवल जुमलेबाजी करने का काम रह गया है.

कर्ज के बाद नहीं आने दी विकास में कमी: जगत सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश पर हजारों करोड़ का कर्ज होने के बाद भी सरकार ने विजासकार्यो में कोई कमी नही आने दी है.उन्होंने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार केंद्र और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार होने का दावा करती थी, लेकिन हकीकत ये है कि हिमाचल के लिए डबल इंजन की सरकार ने कुछ नहीं किया है. इसके विपरित जयराम सरकार हिमाचल पर कर्ज छोड़ कर गई है. जो भाजपा की पूर्व सरकार की वित्तीय कुप्रबंधन को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि बरसात में आई प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए भाजपा का कोई सहयोग नही रहा हैं.

केंद्र सरकार की नाकामियों को जनता के बीच ले जाएंगे: जगत सिंह नेगी ने कहा कि केंद्र में मोदी की सरकार को 10 साल हो गए हैं, लेकिन इस दौरान जनता से किए गए वादों को पूरा नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश की आर्थिक हालत ठीक नही है. देश सुरक्षा खतरे में है. इसी तरह से महंगाई की मार से आम आदमी परेशान है. गरीबी लगातार बढ़ रही है. युवा बेरोजगार है. ऐसे में केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ मुद्दों की कोई कमी नहीं है. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस जनता तक केंद्र सरकार की नाकामियों को ले जाएगी. वहीं प्रदेश सरकार लोगों के बीच में है. प्राकृतिक आपदा आने के बाद सरकार लगातार लोगों की मदद कर रही है. सरकार का जनता से सीधा संपर्क है. इस तरह से प्रदेश में चारों लोकसभा सीटों पर कांग्रेस को इसका फायदा होगा.

ये भी पढ़ें- सैंकड़ों नम आंखों ने दीपेश परमार को दी अंतिम विदाई, डेढ़ महीना पहले ही हुई थी शादी

Last Updated : Jan 10, 2024, 7:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.