ETV Bharat / state

Republic Day in Shimla: शिमला के रिज मैदान पर राज्यपाल ने फहराया तिरंगा, मार्च पास्ट की ली सलामी, CM सुक्खू रहे साथ - Governor Rajendra Vishwanath Arlekar

हिमाचल प्रदेश में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर आयोजित किया गया. सुबह 11 बजे राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने राजधानी शिमला के रिज मैदान पर ध्वजारोहण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी उनके साथ मौजूद रहे.

Republic day in Shimla
Republic day in Shimla
author img

By

Published : Jan 26, 2023, 12:27 PM IST

Updated : Jan 26, 2023, 2:03 PM IST

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू.

शिमला: हिमाचल प्रदेश में 47वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर सभी जिला मुख्यालयों में ध्वजारोहण समारोह आयोजित किए गए. हिमाचल में गणतंत्र दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम शिमला के रिज मैदान पर आयोजित किया गया. जहां राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम शुरुआत की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी विशेष रूप से मौजूद हैं. सबसे पहले राज्यपाल ने परेड की सलामी ली। इसके बाद विभिन्न विभागों की सुंदर झांकियां मंच के आगे से गुजरीं.

परेड की सलामी लेते राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर.
परेड की सलामी लेते राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर.

गणतंत्र दिवस समारोह में मौसम ने भी पूरा साथ दिया. 2 दिन के बाद खिली धूप में लोग भारी संख्या में गणतंत्र दिवस समारोह देखने रिज पर जुटे थे. रिज मैदान पर सुबह 11 बजे राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने 11:02 मिनट पर ध्वजारोहण किया. राष्ट्रीय गान के बाद कार्यक्रम की विधिवित शुरुआत हुई. विभिन्न जिलों के सांस्कृतिक दलों ने हिमाचल की लोक संस्कृति को प्रस्तुत कर दर्शकों का मनोरंजन किया. वहीं, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सांस्कृतिक दल ने मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना पर लघु नाटिका पेश की.

शिमला में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह.
शिमला में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह.

सुखाश्रय योजना की दिखी झलक: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा चलाई जा रही सुखाश्रय योजना की झलक भी रिज पर देखने को मिली. जिसके तहत 101 करोड़ का सुखाश्रय कोष बनाकर विधवा, निराश्रित महिलाओं और बेसहारा बच्चों को आर्थिक मदद मिलेगी. इस कोष के जरिए बच्चों को हायर एजुकेशन के बाद उनकी चॉइस के हिसाब से इंजीनियरिंग, मेडिकल के स्पेशल कोर्स करवाए जाएंगे. ताकि भविष्य में इन्हें रोजगार के बेहतर अवसर मिले.

दर्शकों का मनोरंजन करते लोक सांस्कृतिक दल.
दर्शकों का मनोरंजन करते लोक सांस्कृतिक दल.

40 विधायक देंगे एक-एक लाख: सुखाश्रय योजना पर इस लघु नाटिका के माध्यम से लोगों को बताया गया कि योजना की शुरुआत आश्रमों में रह रहे बच्चों और वृद्ध लोगों की सेवा के लिए की गई है. इसमें कांग्रेस के सभी 40 विधायक अपने वेतन से 1-1 लाख रुपए देंगे, ताकि योजना के लिए बजट का प्रावधान हो सके. मुख्यमंत्री ने इस योजना के लिए 101 करोड़ के बजट की घोषणा की है.

शिमला के रिज मैदान पर राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह.
शिमला के रिज मैदान पर राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह.

परेड में 25 टुकड़ियां हुई शामिल: राज्य स्तरीय परेड में 25 टुकड़ियां शामिल हुईं. जिसमें 900 के करीब जवान और स्कूल कॉलेज के छात्र शामिल रहे. मार्च पास्ट में जम्मू कश्मीर पुलिस, उत्तराखंड पुलिस, सेना के जवान, सेवानिवृत्त जवान, हिमाचल पुलिस, स्थानीय पुलिस, महिला पुलिस, पोस्ट ऑफिस जवान, एनएसएस, एनसीसी, स्काउट एंड गाइड के छात्रों ने हिस्सा लिया.

रिज मौदान पर राज्यपाल को सलामी देते पुलिस जवान.
रिज मौदान पर राज्यपाल को सलामी देते पुलिस जवान.

रिज पर दिखी इन विभागों की झाकियां: राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में सभी विभागों ने अपनी-अपनी झांकियां प्रदर्शित की. कार्यक्रम में हिम ऊर्जा, बागवानी विभाग, कृषि, पर्यटन विभाग, पुलिस विभाग, पशुपालन विभाग, उद्योग विभाग, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, शिक्षा विभाग, नगर निगम शिमला, परिवहन विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, वन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग की झांकियां मुख्य आकर्षण रहीं.

रिज पर दिखी इन विभागों की झाकियां.
रिज पर दिखी इन विभागों की झाकियां.

सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम: गणतंत्र दिवस के लिए सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए थे. एसपी ऑफिस के ऑफिसर भी इस दौरान फील्ड में तैनात रहे. पुलिस के 350 से ज्यादा जवानों को स्पेशल ड्यूटी पर लगाया गया था. इसके अलावा 2 ड्रोन कैमरा से रिज मैदान, स्कैंडल पॉइंट और माल रोड की निगरानी की गई. हर आदमी की चेकिंग के बाद ही उसे रिज मैदान पर एंट्री दी गई.

ये भी पढ़ें: 74th Republic Day 2023 : गणतंत्र दिवस पर पहली आदिवासी राष्ट्रपति ने ली सलामी

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू.

शिमला: हिमाचल प्रदेश में 47वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर सभी जिला मुख्यालयों में ध्वजारोहण समारोह आयोजित किए गए. हिमाचल में गणतंत्र दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम शिमला के रिज मैदान पर आयोजित किया गया. जहां राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम शुरुआत की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी विशेष रूप से मौजूद हैं. सबसे पहले राज्यपाल ने परेड की सलामी ली। इसके बाद विभिन्न विभागों की सुंदर झांकियां मंच के आगे से गुजरीं.

परेड की सलामी लेते राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर.
परेड की सलामी लेते राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर.

गणतंत्र दिवस समारोह में मौसम ने भी पूरा साथ दिया. 2 दिन के बाद खिली धूप में लोग भारी संख्या में गणतंत्र दिवस समारोह देखने रिज पर जुटे थे. रिज मैदान पर सुबह 11 बजे राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने 11:02 मिनट पर ध्वजारोहण किया. राष्ट्रीय गान के बाद कार्यक्रम की विधिवित शुरुआत हुई. विभिन्न जिलों के सांस्कृतिक दलों ने हिमाचल की लोक संस्कृति को प्रस्तुत कर दर्शकों का मनोरंजन किया. वहीं, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सांस्कृतिक दल ने मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना पर लघु नाटिका पेश की.

शिमला में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह.
शिमला में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह.

सुखाश्रय योजना की दिखी झलक: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा चलाई जा रही सुखाश्रय योजना की झलक भी रिज पर देखने को मिली. जिसके तहत 101 करोड़ का सुखाश्रय कोष बनाकर विधवा, निराश्रित महिलाओं और बेसहारा बच्चों को आर्थिक मदद मिलेगी. इस कोष के जरिए बच्चों को हायर एजुकेशन के बाद उनकी चॉइस के हिसाब से इंजीनियरिंग, मेडिकल के स्पेशल कोर्स करवाए जाएंगे. ताकि भविष्य में इन्हें रोजगार के बेहतर अवसर मिले.

दर्शकों का मनोरंजन करते लोक सांस्कृतिक दल.
दर्शकों का मनोरंजन करते लोक सांस्कृतिक दल.

40 विधायक देंगे एक-एक लाख: सुखाश्रय योजना पर इस लघु नाटिका के माध्यम से लोगों को बताया गया कि योजना की शुरुआत आश्रमों में रह रहे बच्चों और वृद्ध लोगों की सेवा के लिए की गई है. इसमें कांग्रेस के सभी 40 विधायक अपने वेतन से 1-1 लाख रुपए देंगे, ताकि योजना के लिए बजट का प्रावधान हो सके. मुख्यमंत्री ने इस योजना के लिए 101 करोड़ के बजट की घोषणा की है.

शिमला के रिज मैदान पर राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह.
शिमला के रिज मैदान पर राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह.

परेड में 25 टुकड़ियां हुई शामिल: राज्य स्तरीय परेड में 25 टुकड़ियां शामिल हुईं. जिसमें 900 के करीब जवान और स्कूल कॉलेज के छात्र शामिल रहे. मार्च पास्ट में जम्मू कश्मीर पुलिस, उत्तराखंड पुलिस, सेना के जवान, सेवानिवृत्त जवान, हिमाचल पुलिस, स्थानीय पुलिस, महिला पुलिस, पोस्ट ऑफिस जवान, एनएसएस, एनसीसी, स्काउट एंड गाइड के छात्रों ने हिस्सा लिया.

रिज मौदान पर राज्यपाल को सलामी देते पुलिस जवान.
रिज मौदान पर राज्यपाल को सलामी देते पुलिस जवान.

रिज पर दिखी इन विभागों की झाकियां: राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में सभी विभागों ने अपनी-अपनी झांकियां प्रदर्शित की. कार्यक्रम में हिम ऊर्जा, बागवानी विभाग, कृषि, पर्यटन विभाग, पुलिस विभाग, पशुपालन विभाग, उद्योग विभाग, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, शिक्षा विभाग, नगर निगम शिमला, परिवहन विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, वन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग की झांकियां मुख्य आकर्षण रहीं.

रिज पर दिखी इन विभागों की झाकियां.
रिज पर दिखी इन विभागों की झाकियां.

सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम: गणतंत्र दिवस के लिए सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए थे. एसपी ऑफिस के ऑफिसर भी इस दौरान फील्ड में तैनात रहे. पुलिस के 350 से ज्यादा जवानों को स्पेशल ड्यूटी पर लगाया गया था. इसके अलावा 2 ड्रोन कैमरा से रिज मैदान, स्कैंडल पॉइंट और माल रोड की निगरानी की गई. हर आदमी की चेकिंग के बाद ही उसे रिज मैदान पर एंट्री दी गई.

ये भी पढ़ें: 74th Republic Day 2023 : गणतंत्र दिवस पर पहली आदिवासी राष्ट्रपति ने ली सलामी

Last Updated : Jan 26, 2023, 2:03 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.