शिमला : लॉकडाउन के कारण प्रदेश के कई लोग हिमाचल से बाहर फंसे हुए हैं. वहीं कई ऐसे लोग भी हैं जो बाहरी राज्यों के हैं और हिमाचल में फंसे हुए हैं. ऐसे लोगों के लिए प्रदेश सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल बनाया है जहां लोग प्रदेश से बाहर जाने या प्रदेश में एंट्री के लिए आवेदन कर सकते हैं.
जो लोग हिमाचल प्रदेश मे प्रवेश करना चाहते हैं या हिमाचल प्रदेश से बाहर जाना चाहते हैं वे ऑनलाइन पोर्टल http://covid19epass.hp.gov.in पर पंजीकरण करें तथा COVID ePass के लिए आवेदन करें. वो यहां पर मांगी गई जानकारियां भरने के बाद ई-पास प्राप्त कर सकते हैं.
वहीं जिन लोगों के पास वाहन नहीं है वो भी इस वेबसाइट पर अप्लाई कर सकते हैं. ऐसे लोगों को कोविड ई पास के लिए अप्लाई नहीं करना पड़ेगा. उन्हें अपनी जानकारी पोर्टल पर देनी होगी और सरकार उनके लिए व्यवस्था करेगी.
वहीं, ज्यादा जानकारी हेतु हेल्पलाईन नम्बर- 1800 180 8185, 0177-2659791 (प्रातः 7 बजे से रात 10 बजे), 0177-2626076, 2626077 (प्रातः 8 बजे से रात 10 बजे ), 0177-2622204, 0177-2629688, 0177-2629939-1070 (प्रातः 7 बजे से रात 10 बजे, टोल फ्री नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं.