शिमलाः हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में बीते करीब 1 साल से गैर शिक्षक पदों पर भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं को जल्द राहत मिल सकती है. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय 274 पदों को भरने की प्रक्रिया जल्द शुरू करने की तैयारी कर रहा है. विश्वविद्यालय प्रशासन की लेटलतीफी और कोरोना की वजह से बी, सी और डी श्रेणी के इन पदों को भरने की प्रक्रिया लटक गई थी.
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में एक बार फिर काम शुरू हो गया है. ऐसे में इन गैर शिक्षक पदों पर भर्ती की प्रतीक्षा भी खत्म हो सकती है. इन पदों के लिए मांगे गए आवेदनों की छंटनी की प्रक्रिया पूरी करने के साथ ही भर्ती परीक्षा करवाने और मेरिट तैयार करने का कार्य किया जा चुका है.
जल्द शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में कमी दर्ज की जा रही है. ऐसे में व्यवस्था भी पटरी पर लौट रही है. विश्वविद्यालय प्रशासन कोरोना के हालात सामान्य होने पर विश्वविद्यालय प्रशासन शिक्षक भर्ती के शेष बचे पदों के साक्षात्कार शुरू करने का फैसला पहले ही ले चुका है. ऐसे में अब गैर शिक्षक पदों पर होने वाली भर्ती को लेकर भी उम्मीद जगी है.
भर्ती से कम होगा कामकाज का बोझ
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में कर्मचारियों की कमी भी एक बड़ी समस्या है. ऐसे में इन गैर शिक्षक पदों पर भर्ती करने से विश्वविद्यालय प्रशासन पर पड़ा हुआ बोझ कम हो सकता है. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सिकंदर कुमार खुद कर्मचारियों की कमी की बात कह चुके हैं.