शिमलाः एचआरटीसी में जल्द ही 500 नए कंडक्टरों की भर्ती होने वाली है. इसके लिए हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी के साथ एग्जाम कंडक्ट करवाने की बात भी हो चुकी है और जल्द ही एग्जाम का शेड्यूल भी जारी हो सकता है. इसके अलावा ड्राइवर्स की भर्ती की प्रोसेस भी जारी है.
परिवहन मंत्री ने कहा है कि प्रदेश सरकार जल्द ही 200 नई बसें भी खरीदने जा रही है, ताकि प्रदेश में बसों की कमी की समस्या को जल्द हल किया जा सके. परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि बसों में ओवरलोडिंग की समस्या का निपटारा करने के लिए हिमाचल सरकार पथ परिवहन निगम के बेड़े को और मजबूत करना की सोच रहा है. इसके लिए जल्द ही कदम भी उठाए जाएंगे.
ग्रामीण क्षेत्रों में ओवरलोडिंग की समस्या से निपटने के लिए सरकार ने छोटे लिंक रोड पर 12 से 15 सीटर मैक्सी कैब्स चलाने का निर्णय लिया है. इसके लिए सरकार प्राइवेट मैक्सी चलाने के लिए युवाओं को लाइसेंस देगी ताकि ओवरलोडिंग की समस्या भी हल हो जाये और ग्रामीण युवाओं को उनके घर द्वार पर रोजगार भी मिल जाये.