शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव के दौरान अबकी बार हिमाचल में रिकॉर्ड जब्तियां की गईं. अबकी बार करीब 57 करोड़ रुपए से अधिक की जब्तियां की गईं जो कि पिछले बार के विधानसभा चुनाव की तुलना में छह गुणा अधिक हैं. पैसों, अवैध शराब, मादक द्रव्यों और उपहारों को इस्तेमाल चुनावों को प्रभावित करने में न हो, इसके लिए अबकी बार कड़ी निगरानी रखी गई. (himachal assembly elections 2022) (himachal crime news)
पुलिस विभाग और आबकारी विभाग के साथ-साथ उद्योग विभाग और आयकर विभाग की टीमें इस तरह की गतिविधियों पर पूरी नजर रखे रहे. यही वजह है कि इस बार के चुनाव में 2017 की तुलना में छह गुणा से भी अधिक जब्तियां सभी विभागों द्वारा मिलकर गई हैं.
हिमाचल में चुनाव के लिए लगी आचार संहिता के दौरान इस बार पुलिस, आयकर विभाग, आबकारी विभाग सहित अन्य विभागों ने रिकार्ड 57.80 करोड़ की नकदी, शराब, मादक द्रव्य और अन्य सामान पकड़े. प्रदेश में 20.611 करोड़ की नकदी, 19.134 करोड़ की अवैध शराब, 1.230 करोड़ का ड्रग्स, 15.84 करोड़ का सामान और मैटल, 0.411 करोड़ के उपहारों के साथ ही करीब 0.569 करोड़ के चालान भी इस बार के विधानसभा के चुनाव में किए गए.
इस तरह करीब कुल करीब 57.80 करोड़ की जब्तियां अबकी बार इन चुनावों में की गई जो कि अब तक की जब्तियों का रिकार्ड है. यही नहीं, पिछली बार के चुनावों की तुलना में भी कई गुणा ज्यादा जब्तियां इस बार की गई हैं. 2017 के चुनावों में करीब 9.03 करोड़ की जब्तियां की गई थीं जिनमें नकदी, अवैध शराब, मादक द्रव्य और अन्य सामान शामिल हैं.
पढ़ें- ऊना में अज्ञात लुटेरे ATM को काटकर उड़ा ले गए 10 लाख कैश, देखें CCTV फुटेज
एक ही बार पकड़ी थी 2 करोड़ की नकदी: हिमाचल में इस बार सबसे बड़ी नकदी 2 करोड़ की कांगड़ा के थाना डमटाल के तहत पंजाब सीमावर्ती क्षेत्र में पकड़ी गई है. यहां एक एक गाड़ी की तलाशी लेने के दौरान 2 करोड़ रुपए की नकदी बरामद की गई थी. इसके अलावा हिमाचल व हरियाणा की सीमा पर पांवटा साहिब में पुलिस ने एक कार की तलाशी के दौरान करीब 1 करोड़ 60 लाख रुपये कीमत के 3.270 किलोग्राम सोने व चांदी के जेवरात बरामद किए थे.