ETV Bharat / state

हार के डर से हिमाचल नहीं आ रहे राहुल गांधी, प्रदेश को गंभीरता से नहीं लेती कांग्रेस: रवि शंकर प्रसाद - BJP National President JP Nadda

हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के दिग्गज नेता लगातार विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोकसभा सांसद रवि शंकर प्रसाद मंगलवार को शिमला पहुंचे. इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उन्होंने गांधी परिवार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी जानते हैं कि वे हार रहे हैं इसलिए वे हिमाचल का दौरान नहीं कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस बार लंबे समय के बाद रिवाज बदलने जा रहा है. आइए जानते हैं रवि शंकर प्रसाद ने और क्या कुछ कहा... (Ravi Shankar Prasad visit himachal ) (Ravi Shankar Prasad on gandhi family and Congress)

Ravi Shankar Prasad press conference in Shimla
शिमला में रविशंकर प्रसाद की प्रेस कॉन्फ्रेंस
author img

By

Published : Nov 8, 2022, 7:45 PM IST

शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के स्टार प्रचारक मैदान में डटे हुए हैं. मंगलवार को लोकसभा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद शिमला पहुंचे. इस दौरान शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि, भाजपा का एकमात्र लक्ष्य समाज के सभी वर्गों का सर्वांगीण विकास करना है. उन्होंने कहा कि, सुप्रीम कोर्ट के ईडब्लयूएस पर दिया गया फैसला भाजपा के विचार को परिलक्षित करता है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लिए 10 फीसदी आरक्षण का प्रावधान संविधान में किया था. (Ravi Shankar Prasad press conference in Shimla) (Ravi Shankar Prasad visit himachal )

हालांकि ऐसा करते समय ओबीसी, एससी और एसटी के मौजूदा आरक्षण से कोई छेड़छाड़ नहीं की गई. बीजेपी सरकार ने इसके लिए अलग से एक कैटेगरी बनाई. आखिर चार साल बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस कानून को वैध माना है. हिमाचल में महिलाओं के लिए अलग से संकल्प पत्र जारी करने के फैसले को रविशंकर प्रसाद ने एतिहासिक बताया है. उन्होंने कहा कि आजाद भारत के इतिहास में पहले कभी भी महिलाओं के लिए अलग संकल्प पत्र जारी नहीं किया गया. यह कार्य महिला सशक्तिकरण के लिए भाजपा की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिसमें सभी महिलाओं के लिए समान अवसर और समाज में उनकी बराबर की भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प है. (BJP Mission Repeat in himachal) (Ravi Shankar Prasad on congress)

'हार के डर से हिमाचल नहीं आ रहे राहुल गांधी': रवि शंकर प्रसाद ने हिमाचल में चुनावी प्रचार के लिए सोनिया गांधी और राहुल गांधी के न आने पर भी सवाल करते हुए पूछा हिमाचल से उनकी बेरुखी का क्या कारण है. उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि वे कांग्रेस की हिमाचल में हार को देखते हुए यहां आने से बच रहे हैं. वहीं, सोनिया गांधी और राहुल गांधी हिमाचल को गंभीरता से भी नहीं लेते. (Ravi Shankar Prasad on gandhi family) (Himachal Pradesh poll result) (Himachal Pradesh Election 2022)

'कांग्रेस परिवार के लिए हिमाचल टूरिस्ट प्लेस': उनके लिए हिमाचल केवल छुट्टियों का स्थान है और यहां के विकास से उनका कोई लेना-देना नहीं हैं. इसके विपरित भाजपा का शीर्ष नेतृत्व हिमाचल के विकास के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय परिवहन मंत्री के अलावा अन्य केंद्रीय मंत्री और विभिन्न प्रदेशों के मुख्यमंत्री हिमाचल में लगातार दौरा कर रहे हैं. रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ रिवाज बदलते हुए फिर से सत्ता में वापस आ रही है. (Himachal Pradesh elections result 2022) (BJP National President JP Nadda)

उन्होंने कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र में सुशासन और सनातन की चिंता एकसाथ की गई हैं. संकल्प पत्र में कहा गया है कि पार्टी हिमाचल में एक शक्ति कार्यक्रम शुरू करेगी, जिसके तहत अगले 10 वर्षों में 12 हजार करोड़ का निवेश करके सभी बडे़ मंदिरों और शक्तिपीठों में आधारभूत संरचना और सड़क मार्ग को सुदृढ़ किया जाएगा. यह अपने आप में अद्वितीय हैं. इससे न केवल हिमाचल में निवेश आएगा बल्कि रोजगार और विकास के द्वार भी खुलेंगे. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश देव भूमि के नाम से जाना जाता है, इसलिए हिमाचल में धार्मिक मानकों की चिंता करना और उस पर कार्य करना भाजपा का हिमाचल की संस्कृति और पंरपराओं के प्रति सम्मान का परिचायक है. (Himachal Pradesh elections Exit Polls) (Himachal Pradesh Election date) (Ravi Shankar Prasad on BJP Sankalp Patra)

ये भी पढ़ें: नाहन में विपक्ष पर भड़कीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, कहा- कांग्रेस के पाप का घड़ा भर चुका है

शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के स्टार प्रचारक मैदान में डटे हुए हैं. मंगलवार को लोकसभा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद शिमला पहुंचे. इस दौरान शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि, भाजपा का एकमात्र लक्ष्य समाज के सभी वर्गों का सर्वांगीण विकास करना है. उन्होंने कहा कि, सुप्रीम कोर्ट के ईडब्लयूएस पर दिया गया फैसला भाजपा के विचार को परिलक्षित करता है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लिए 10 फीसदी आरक्षण का प्रावधान संविधान में किया था. (Ravi Shankar Prasad press conference in Shimla) (Ravi Shankar Prasad visit himachal )

हालांकि ऐसा करते समय ओबीसी, एससी और एसटी के मौजूदा आरक्षण से कोई छेड़छाड़ नहीं की गई. बीजेपी सरकार ने इसके लिए अलग से एक कैटेगरी बनाई. आखिर चार साल बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस कानून को वैध माना है. हिमाचल में महिलाओं के लिए अलग से संकल्प पत्र जारी करने के फैसले को रविशंकर प्रसाद ने एतिहासिक बताया है. उन्होंने कहा कि आजाद भारत के इतिहास में पहले कभी भी महिलाओं के लिए अलग संकल्प पत्र जारी नहीं किया गया. यह कार्य महिला सशक्तिकरण के लिए भाजपा की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिसमें सभी महिलाओं के लिए समान अवसर और समाज में उनकी बराबर की भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प है. (BJP Mission Repeat in himachal) (Ravi Shankar Prasad on congress)

'हार के डर से हिमाचल नहीं आ रहे राहुल गांधी': रवि शंकर प्रसाद ने हिमाचल में चुनावी प्रचार के लिए सोनिया गांधी और राहुल गांधी के न आने पर भी सवाल करते हुए पूछा हिमाचल से उनकी बेरुखी का क्या कारण है. उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि वे कांग्रेस की हिमाचल में हार को देखते हुए यहां आने से बच रहे हैं. वहीं, सोनिया गांधी और राहुल गांधी हिमाचल को गंभीरता से भी नहीं लेते. (Ravi Shankar Prasad on gandhi family) (Himachal Pradesh poll result) (Himachal Pradesh Election 2022)

'कांग्रेस परिवार के लिए हिमाचल टूरिस्ट प्लेस': उनके लिए हिमाचल केवल छुट्टियों का स्थान है और यहां के विकास से उनका कोई लेना-देना नहीं हैं. इसके विपरित भाजपा का शीर्ष नेतृत्व हिमाचल के विकास के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय परिवहन मंत्री के अलावा अन्य केंद्रीय मंत्री और विभिन्न प्रदेशों के मुख्यमंत्री हिमाचल में लगातार दौरा कर रहे हैं. रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ रिवाज बदलते हुए फिर से सत्ता में वापस आ रही है. (Himachal Pradesh elections result 2022) (BJP National President JP Nadda)

उन्होंने कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र में सुशासन और सनातन की चिंता एकसाथ की गई हैं. संकल्प पत्र में कहा गया है कि पार्टी हिमाचल में एक शक्ति कार्यक्रम शुरू करेगी, जिसके तहत अगले 10 वर्षों में 12 हजार करोड़ का निवेश करके सभी बडे़ मंदिरों और शक्तिपीठों में आधारभूत संरचना और सड़क मार्ग को सुदृढ़ किया जाएगा. यह अपने आप में अद्वितीय हैं. इससे न केवल हिमाचल में निवेश आएगा बल्कि रोजगार और विकास के द्वार भी खुलेंगे. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश देव भूमि के नाम से जाना जाता है, इसलिए हिमाचल में धार्मिक मानकों की चिंता करना और उस पर कार्य करना भाजपा का हिमाचल की संस्कृति और पंरपराओं के प्रति सम्मान का परिचायक है. (Himachal Pradesh elections Exit Polls) (Himachal Pradesh Election date) (Ravi Shankar Prasad on BJP Sankalp Patra)

ये भी पढ़ें: नाहन में विपक्ष पर भड़कीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, कहा- कांग्रेस के पाप का घड़ा भर चुका है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.