ETV Bharat / state

बीडीसी सदस्य को अगवा करने पर भड़के राठौर, कहा: राज्यपाल को लिखेंगे पत्र

हिमाचल में बीडीसी और जिला परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने उनके बीडीसी सदस्य को अगवा किया है इसलिए बीजेपी पर मामला दर्ज किया जाना चाहिए. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि मशोबरा से कांग्रेस बीडीसी सदस्य दीप राम को बीजेपी ने 6 दिनों तक चंडीगढ़ में रखा और उसे डराया धमकाया गया है.

Rathore angry over BDC member's abduction
फोटो
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 5:10 PM IST

शिमला: हिमाचल में बीडीसी और जिला परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने उनके बीडीसी सदस्य को अगवा किया है इसलिए बीजेपी पर मामला दर्ज किया जाना चाहिए. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि बीजेपी प्रदेश में जनमत को चुराने में लगी है.

कुलदीप राठौर ने कहा कि पंचायत चुनाव में कांग्रेस समर्थित और निर्दलीय सदस्यों को बीजेपी प्रलोभन दे रही है या फिर डरा धमका कर किडनैप कर रही है. मशोबरा से कांग्रेस बीडीसी सदस्य दीप राम को बीजेपी ने 6 दिनों तक चंडीगढ़ में रखा और उसे डराया धमकाया गया है, बाद में उसे बीजेपी के पक्ष में वोट करने के लिए मजबूर किया गया.

वीडियो

राज्यपाल को पत्र लिख कर मामले का संज्ञान लेने की करेंगे मांग

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि इसको लेकर वे मामला भी दर्ज करवाएंगे और राज्यपाल को भी पत्र लिख कर इस मामले में संज्ञान लेने की मांग की जाएगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने नगर निकाय में भी जनमत पर डाका डाला और कांग्रेस सदस्यों को अपने पक्ष में किया गया. वहीं, बीडीसी और जिला परिषद में भी यही खेल खेला जा रहा है. इसे कांग्रेस किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी.

सिंबल पर चुनाव करवाने की मांग की

कुलदीप राठौर ने प्रदेश की 4 नगर निगम के चुनाव पार्टी सिंबल पर करवाने की मांग की और कहा कि वहां पर बीजेपी का असली चेहरा भी सामने आएगा. राठौर ने कहा कि हिमाचल में बीजेपी नगर निकाय के बाद बीडीसी और जिला परिषद में हार से बौखला गई है और अब जीते हुए सदस्यों को डरा धमका कर अपने पक्ष में करने में लगी है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

बता दें कि बीते दिन मशोबरा ब्लॉक के बीडीसी सदस्य दीप राम ने मीडिया के सामने आकर बीजेपी पर किडनैप करने और उन्हें 6 दिनों तक चंडीगढ़ हरिद्वार में रखने के आरोप लगाए थे. वहीं, आप कांग्रेस इसको लेकर मुखर हो गई है और बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

ये भी पढ़ेंः- केंद्रीय बजट पर बोले सीएम जयराम, आर्थिक तंगी में भी उम्मीद से बढ़कर दिया

शिमला: हिमाचल में बीडीसी और जिला परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने उनके बीडीसी सदस्य को अगवा किया है इसलिए बीजेपी पर मामला दर्ज किया जाना चाहिए. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि बीजेपी प्रदेश में जनमत को चुराने में लगी है.

कुलदीप राठौर ने कहा कि पंचायत चुनाव में कांग्रेस समर्थित और निर्दलीय सदस्यों को बीजेपी प्रलोभन दे रही है या फिर डरा धमका कर किडनैप कर रही है. मशोबरा से कांग्रेस बीडीसी सदस्य दीप राम को बीजेपी ने 6 दिनों तक चंडीगढ़ में रखा और उसे डराया धमकाया गया है, बाद में उसे बीजेपी के पक्ष में वोट करने के लिए मजबूर किया गया.

वीडियो

राज्यपाल को पत्र लिख कर मामले का संज्ञान लेने की करेंगे मांग

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि इसको लेकर वे मामला भी दर्ज करवाएंगे और राज्यपाल को भी पत्र लिख कर इस मामले में संज्ञान लेने की मांग की जाएगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने नगर निकाय में भी जनमत पर डाका डाला और कांग्रेस सदस्यों को अपने पक्ष में किया गया. वहीं, बीडीसी और जिला परिषद में भी यही खेल खेला जा रहा है. इसे कांग्रेस किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी.

सिंबल पर चुनाव करवाने की मांग की

कुलदीप राठौर ने प्रदेश की 4 नगर निगम के चुनाव पार्टी सिंबल पर करवाने की मांग की और कहा कि वहां पर बीजेपी का असली चेहरा भी सामने आएगा. राठौर ने कहा कि हिमाचल में बीजेपी नगर निकाय के बाद बीडीसी और जिला परिषद में हार से बौखला गई है और अब जीते हुए सदस्यों को डरा धमका कर अपने पक्ष में करने में लगी है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

बता दें कि बीते दिन मशोबरा ब्लॉक के बीडीसी सदस्य दीप राम ने मीडिया के सामने आकर बीजेपी पर किडनैप करने और उन्हें 6 दिनों तक चंडीगढ़ हरिद्वार में रखने के आरोप लगाए थे. वहीं, आप कांग्रेस इसको लेकर मुखर हो गई है और बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

ये भी पढ़ेंः- केंद्रीय बजट पर बोले सीएम जयराम, आर्थिक तंगी में भी उम्मीद से बढ़कर दिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.