रामपुर/शिमला: कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए मास्क पहनने की अनिवार्यता के बाद भी कई लोग बाजार में बिना मास्क पहन कर घूम रहे हैं. ऐसे लोगों पर रामपुर पुलिस ने भी इन पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. बाजार में दूर-दूर से आ रहे लोग इस बात का सही ढंग से पालन नहीं कर रहे है. घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाना है, लेकिन बिना मास्क पहने बाजार में भारी भीड़ में लोग पहुंचकर खरीदारी कर रहे हैं. अब लोगों के नियमों का पालन नहीं करने के बाद सख्ती बरतना पुलिस ने शुरू कर दिया.
नियमों का पालन करना होगा
डीएसपी अभिमन्यु ने बताया कि बिना मास्क पहनने वाले जो भी लोग बाजार में आ रहे हैं.उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. ऐसे में कई लोगों के चालान बनाए गए हैं. अभिमन्यु ने बताया कि कोरोना माहमारी में लोगों को मास्क पहनना व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अति आवश्यक रहेगा. अधिकतर कोरोना जैसी माहमारी इसी कारण से लोगों में फैल रही है.
38 लोगों के काटे चालान
डीएसपी अभिमन्यु ने बताया कि अपने घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनकर लोगों से निकलके का कहा गया है. सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य सावधानियों के बारे में बताया गया है, लेकिन कुछ लोग कोताही बरत रहे हैं. अगर लोग नियमों का पालन नहीं करेंगे तो कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी. डीएसपी अभिमन्यु ने बताया पुलिस ने अभी तक नियमों का पालन नहीं करने पर 38 लोगों के चालान काटकर आगे से नियमों का पालन करने की समझाइश दी गई. उन्होंने कहा कि पुलिस के जवान लगातार बाजरों में इस पर नजर रखकर पालन कराने का काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: सोलन में 16 होटल बने क्वारंटाइन सेंटर, अब बाहर से आने वालों को स्कूलों में नहीं रखा जाएगा