ETV Bharat / state

अफीम की अवैध खेती पर रामपुर पुलिस ने दर्ज किया मामला, 207 पौधे बरामद

रामपुर पुलिस ने अफीम की अवैध खेती करने पर एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है. गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने ये कार्रवाई की है. इस दौरान पुलिस ने मौके से अफीम के 207 अवैध पौधे बरामद भी किये.

illegal poppy cultivation
अफीम की अवैध खेती.
author img

By

Published : May 27, 2020, 9:07 PM IST

रामपुर/शिमला: जिला शिमला के रामपुर के साथ लगते रचोली क्षेत्र में अफीम की गैर कानूनी तरीके से खेती करने का मामला सामने आया है. रामपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की. पुलिस ने मौके से अफीम के 207 अवैध पौधे बरामद किये.

दरअसल, रचोली क्षेत्र के लोगों ने पुलिस को फोन पर क्षेत्र में अफीम की अवैध खेती की गुप्त सूचना दी. इस दौरान रामपुर पुलिस की टीम गश्त पर थी और गुप्त सूचना मिलते ही तुरंत मौके के लिए रवाना हो गई. रचोली के साथ लगते क्षेत्र हलोग में पहुंचकर पुलिस ने मौके से अफीम के पौधों को अपने कब्जे में लिया. बता दें कि प्रदेश में अफीम और भांग की अवैध खेती का चलन खत्म होने का नाम नहीं हो रहा है. हालांकि प्रदेश पुलिस लगातार नशे की अवैध खेती करने वालों पर शिकंजा कसने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. अवैध खेती करने वालों के खिलाफ लगातार मामले दर्ज किये जा रहे हैं.

मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी रामपुर अभिमन्यु ने बताया कि उन्हें गश्त के दौरान सुबह 9 बजे के करीब गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश दी. दबिश के दौरान पता चला कि शिव राम, पुत्र लोभा राम गांव हलोग, तहसील रामपुर, जिला शिमला ने अपने खेतों में गैरकानूनी तरीके से अफीम की खेती की है. इस दौरान पुलिस ने मौके पर जाकर 207 अफीम के पौधे प्राप्त किये.

ये भी पढ़ें: बिंदल के इस्तीफे पर सीएम जयराम की विरोधियों को नसीहत, किसी को उंगली उठाने की जरूरत नहीं

डीएसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीसी की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. इस दौरान डीएसपी अभिमन्यु ने ये भी बताया कि नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. नशे के सौदागरों को किसी भी सुरत में बख्शा नहीं जाएगा.

रामपुर/शिमला: जिला शिमला के रामपुर के साथ लगते रचोली क्षेत्र में अफीम की गैर कानूनी तरीके से खेती करने का मामला सामने आया है. रामपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की. पुलिस ने मौके से अफीम के 207 अवैध पौधे बरामद किये.

दरअसल, रचोली क्षेत्र के लोगों ने पुलिस को फोन पर क्षेत्र में अफीम की अवैध खेती की गुप्त सूचना दी. इस दौरान रामपुर पुलिस की टीम गश्त पर थी और गुप्त सूचना मिलते ही तुरंत मौके के लिए रवाना हो गई. रचोली के साथ लगते क्षेत्र हलोग में पहुंचकर पुलिस ने मौके से अफीम के पौधों को अपने कब्जे में लिया. बता दें कि प्रदेश में अफीम और भांग की अवैध खेती का चलन खत्म होने का नाम नहीं हो रहा है. हालांकि प्रदेश पुलिस लगातार नशे की अवैध खेती करने वालों पर शिकंजा कसने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. अवैध खेती करने वालों के खिलाफ लगातार मामले दर्ज किये जा रहे हैं.

मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी रामपुर अभिमन्यु ने बताया कि उन्हें गश्त के दौरान सुबह 9 बजे के करीब गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश दी. दबिश के दौरान पता चला कि शिव राम, पुत्र लोभा राम गांव हलोग, तहसील रामपुर, जिला शिमला ने अपने खेतों में गैरकानूनी तरीके से अफीम की खेती की है. इस दौरान पुलिस ने मौके पर जाकर 207 अफीम के पौधे प्राप्त किये.

ये भी पढ़ें: बिंदल के इस्तीफे पर सीएम जयराम की विरोधियों को नसीहत, किसी को उंगली उठाने की जरूरत नहीं

डीएसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीसी की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. इस दौरान डीएसपी अभिमन्यु ने ये भी बताया कि नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. नशे के सौदागरों को किसी भी सुरत में बख्शा नहीं जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.