शिमला: किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस राजीव गांधी पंचायती राज संगठन ने शिमला से पदयात्रा शुरू कर दी है. रिज मैदान पर महात्मा गांधी की प्रतिमा को पुष्प अर्पित कर ये पदयात्रा शुरू की गई. ये पदयात्रा शिमला, सोलन, बिलासपुर, मंडी होते हुए 8 जनवरी को धर्मशाला में समाप्त होगी.
पदयात्रा के दौरान पंचायती राज संगठन केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानूनों को लेकर जागरूक करेगा. लोगों को पेम्पलेट भी बांटे जाएंगे. पहले दिन ये पदयात्रा शिमला से शालाघाट तक जाएगी. इसके बाद दूसरे दिन वहां से शुरू होगी और बिलासपुर के नम्होल पहुंचेगी.
राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के हिमाचल अध्यक्ष दीपक राठौर ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के खिलाफ तीन काले कानून लाई है, जिसके खिलाफ देशभर में किसान आंदोलन कर रहे हैं. बीते 1 महीने से दिल्ली की सीमाओं पर धरने पर हजारों किसान बैठे हैं और कई किसानों की मौत हो गई है, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार किसानों की मांगों को मानने को तैयार नहीं है. कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र सरकार अपने चंद चहेतों को फायदा पहुंचाने के लिए किसानों के लिए तीन नए कृषि कानूल लाई है. उन्होंने कहा कि किसानों के समर्थन में शिमला से पदयात्रा शुरू की गई है जोकि 12 दिन की होगी.
इस दौरान मोदी सरकार की किसान विरोधी नीतियों को लोगों के सामने रखा जाएगा. इसके अलावा पर यात्रा के दौरान पंचायतों को सुदृढ़ करने और प्रदेश में संविधान के 73वें और 74वें संशोधन को लागू करवाने की मांग भी की जाएगी .राठौर ने कहा कि प्रदेश में पंचायती राज काफी कमजोर है. पंचायत प्रतिनिधियों को नाममात्र की शक्तियां दी गई हैं. पद यात्रा के दौरान लोगों को इसको लेकर भी जागरूक किया जाएगा.