ETV Bharat / state

CPS नियुक्त मामले को लेकर राजीव बिंदल ने सुक्खू सरकार को घेरा, बोले- आर्थिक तंगी के बावजूद ऐसा करना गलत - राजीव बिंदल का कांग्रेस पर आरोप

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने सीपीएस नियुक्ति मामले को लेकर सुक्खू सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा आर्थिक तंगी के बावजूद हिमाचल में सीपीएस की नियुक्ति करना और सीपीएस को कैबिनेट मिनिस्टर पद का दर्जा देना गलत है. पढ़िए पूरी खबर...(Rajeev Bindal targets Sukhu government) (Rajeev Bindal on CPS appointment) (Mani Shankar Iyer)

Rajeev Bindal targets Sukhu government
राजीव बिंदल ने सुक्खू सरकार को घेरा
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 17, 2023, 3:28 PM IST

Updated : Oct 17, 2023, 7:46 PM IST

राजीव बिंदल ने सुक्खू सरकार को घेरा

शिमला: सीपीएस नियुक्ति मामले को लेकर भाजपा ने एक बार फिर प्रदेश सरकार को घेरा है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा कि हिमाचल में आर्थिक तंगी के बावजूद सीपीएस की नियुक्ति करना और उन्हें कैबिनेट रैंक देना गलत है. इसको लेकर न्यायालय ने भी अपना फैसला सुरक्षित कर लिया है. इस मामले में सुक्खू सरकार को अब पीछे हटना ही होगा.

राजीव बिंदल ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा सुक्खू सरकार लगातार लोन ले रही है, लेकिन इसके बावजूद प्रदेश की जनता से किए गए वादों को पूरा नहीं कर पा रही है. सुक्खू सरकार ने जनता के लिए नई सुविधा और संस्थान खोलने के जगह स्कूल और अस्पतालों को बंद करने का काम किया है. जनता सरकार से परेशान है और यह सरकार अब चलने वाली नहीं है. लोकसभा चुनाव 2024 में हिमाचल की चारों सीटों पर भाजपा को विजय मिलेगी. एक बार फिर प्रदेश की जनता पीएम नरेंद्र मोदी को समर्थन देगी.

वहीं, राजीव बिंदल ने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के भारतीय सेना पर दिए गए बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की. गौरतलब है कि पिछले दिनों कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर हिमाचल प्रदेश में खुशवंत सिंह लिटफेस्ट में शामिल होने आए थे. राजीव बिंदल ने आरोप लगाया कि इस दौरान मणिशंकर ने भारत और भारतीय सेना की निंदा की थी. राजीव ने आरोप लगाया कि मणिशंकर ने कहा कि भारतीय सेना को पाकिस्तान के ऊपर सर्जिकल स्ट्राइक नहीं करनी चाहिए थी, उसकी कोई जरूरत नहीं थी. वहीं, उड़ी को लेकर भारत को पाकिस्तान से वार्ता करनी चाहिए थी.

बिंदल ने कहा हम कांग्रेस नेताओं से पूछना चाहते हैं कि क्या इस प्रकार की सोच जायज है? यह प्रकरण कांग्रेस नेताओं की देशभक्ति को लेकर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है. कांग्रेस की मानसिकता केवल वोट बटोरने की राजनीति की तरफ इशारा करती है, कांग्रेस ने हमेशा देश और सनातन विरोधी बातें की हैं, सिर्फ एक वर्ग विशेष को खुश करने के लिए कांग्रेस नेता इस प्रकार की बयानबाजी करते हैं.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने सरकार पर प्राकृतिक खेती पर दिए जाने वाले सब्सिडी को बंद करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा प्राकृतिक खेती को लेकर हिमाचल में वह सामर्थ्य है कि यहां से तैयार उत्पादों को देश-विदेश तक पहुंचाया जा सकता है. किसानो की आर्थिक को बढ़ाया जा सकता है.

उन्होंने कहा पूर्व की जयराम ठाकुर सरकार और पूर्व राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने प्राकृतिक खेती को लेकर हिमाचल प्रदेश में बेहतरीन प्रयास किए थे. अब कांग्रेस सरकार इसे भी बंद करने जा रही है. यह सरकार की पिछड़ी सोच को दर्शाती है. क्योंकि भाजपा द्वारा प्राकृतिक खेती को प्रदेश में चलाया गया था, इसीलिए सरकार इसे बंद करने जा रही है.

ये भी पढ़ें: Himachal Girl Marriage Age: क्या हिमाचल में बढ़ेगी लड़कियों की शादी की उम्र, सीएम सुक्खू ने दिए संकेत

राजीव बिंदल ने सुक्खू सरकार को घेरा

शिमला: सीपीएस नियुक्ति मामले को लेकर भाजपा ने एक बार फिर प्रदेश सरकार को घेरा है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा कि हिमाचल में आर्थिक तंगी के बावजूद सीपीएस की नियुक्ति करना और उन्हें कैबिनेट रैंक देना गलत है. इसको लेकर न्यायालय ने भी अपना फैसला सुरक्षित कर लिया है. इस मामले में सुक्खू सरकार को अब पीछे हटना ही होगा.

राजीव बिंदल ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा सुक्खू सरकार लगातार लोन ले रही है, लेकिन इसके बावजूद प्रदेश की जनता से किए गए वादों को पूरा नहीं कर पा रही है. सुक्खू सरकार ने जनता के लिए नई सुविधा और संस्थान खोलने के जगह स्कूल और अस्पतालों को बंद करने का काम किया है. जनता सरकार से परेशान है और यह सरकार अब चलने वाली नहीं है. लोकसभा चुनाव 2024 में हिमाचल की चारों सीटों पर भाजपा को विजय मिलेगी. एक बार फिर प्रदेश की जनता पीएम नरेंद्र मोदी को समर्थन देगी.

वहीं, राजीव बिंदल ने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के भारतीय सेना पर दिए गए बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की. गौरतलब है कि पिछले दिनों कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर हिमाचल प्रदेश में खुशवंत सिंह लिटफेस्ट में शामिल होने आए थे. राजीव बिंदल ने आरोप लगाया कि इस दौरान मणिशंकर ने भारत और भारतीय सेना की निंदा की थी. राजीव ने आरोप लगाया कि मणिशंकर ने कहा कि भारतीय सेना को पाकिस्तान के ऊपर सर्जिकल स्ट्राइक नहीं करनी चाहिए थी, उसकी कोई जरूरत नहीं थी. वहीं, उड़ी को लेकर भारत को पाकिस्तान से वार्ता करनी चाहिए थी.

बिंदल ने कहा हम कांग्रेस नेताओं से पूछना चाहते हैं कि क्या इस प्रकार की सोच जायज है? यह प्रकरण कांग्रेस नेताओं की देशभक्ति को लेकर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है. कांग्रेस की मानसिकता केवल वोट बटोरने की राजनीति की तरफ इशारा करती है, कांग्रेस ने हमेशा देश और सनातन विरोधी बातें की हैं, सिर्फ एक वर्ग विशेष को खुश करने के लिए कांग्रेस नेता इस प्रकार की बयानबाजी करते हैं.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने सरकार पर प्राकृतिक खेती पर दिए जाने वाले सब्सिडी को बंद करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा प्राकृतिक खेती को लेकर हिमाचल में वह सामर्थ्य है कि यहां से तैयार उत्पादों को देश-विदेश तक पहुंचाया जा सकता है. किसानो की आर्थिक को बढ़ाया जा सकता है.

उन्होंने कहा पूर्व की जयराम ठाकुर सरकार और पूर्व राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने प्राकृतिक खेती को लेकर हिमाचल प्रदेश में बेहतरीन प्रयास किए थे. अब कांग्रेस सरकार इसे भी बंद करने जा रही है. यह सरकार की पिछड़ी सोच को दर्शाती है. क्योंकि भाजपा द्वारा प्राकृतिक खेती को प्रदेश में चलाया गया था, इसीलिए सरकार इसे बंद करने जा रही है.

ये भी पढ़ें: Himachal Girl Marriage Age: क्या हिमाचल में बढ़ेगी लड़कियों की शादी की उम्र, सीएम सुक्खू ने दिए संकेत

Last Updated : Oct 17, 2023, 7:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.