शिमला: हिमाचल प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. बीते 24 घंटों के दौरान कई हिस्सों में भारी बारिश ओलावृष्टि और ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है. शिमला के नारकंडा में बर्फबारी हुई है. बारिश और बर्फबारी के चलते तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है और ठंड में इजाफा हुआ है. राजधानी शिमला में रविवार सुबह मौसम साफ बना रहा, लेकिन शाम के समय अचानक मौसम ने करवट बदली और जमकर बारिश हुई, जबकि ऊपरी क्षेत्रों में ओलावृष्टि ने जमकर कहर बरसाया.
शिमला जिले की 6 पंचायतों में ओलावृष्टि ने Apple की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया. फागू, धरेच, ददास, चियोग, दैहना और बनी पंचायत में रात को जमकर ओलावृष्टि हुई. ओलावृष्टि से बागवानों के फलदार पौधों को भारी नुकसान हुआ है. बागवानों ने ओलावृष्टि से बचने के लिए बागीचों में जाली लगाई है, उनको भी नुकसान पहुंचा है. बगीचे में जाली भी टूट गई है. Weather Department ने हिमाचल प्रदेश में 30 मार्च तक मौसम खराब बने रहने की संभावना जताई है. बता दें कि आगामी 2 दिन तक मैदानी इलाकों में मौसम साफ बना रहेगा, लेकिन मध्यवर्ती और ऊपरी क्षेत्रों में बारिश ओलावृष्टि का दौर जारी रहने की आशंका जताई है.
वहीं, मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल का कहना है कि बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हुई है, जबकि कुछ क्षेत्रों में Snowfall भी रिकॉर्ड की गई है. इसके अलावा ओलावृष्टि भी हुई है. उन्होंने कहा कि बारिश बर्फबारी से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है. प्रदेश में 30 मार्च तक मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान कई हिस्सों में तेज बारिश और ओलावृष्टि होने की आशंका है.
बता दें कि प्रदेश में बीते एक सप्ताह से मौसम खराब बना हुआ और बारिश बर्फबारी और ओलावृष्टि हो रही है. वहीं, ओलावृष्टि ने किसानों-बागवानों की चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि प्रदेश में इन दिनों सेब और दूसरे फलों की फ्लावरिंग हो रही है. इस दौरान मौसम का साफ रहना और तापमान का अधिक होना जरूरी होता है. तापमान गिरने से फ्लावरिंग और सेटिंग पर बुरा असर पड़ रहा है.