शिमलाः प्रदेश में कोरोना वायरस के दो मामले पॉजिटिव आने के बाद लोगों में खौफ बढ़ गया है. कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए में प्रदेश में पर्यटकों के आने पर रोक लग गई है. प्रदेश सरकार की ओर से सतर्कता बरती जा रही है. सुरक्षा के मद्देनजर विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर गाड़ियों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है.
कोई भी ट्रेन कालका-शिमला ट्रैक पर नहीं चलाई जा रही है. शिमला रेलवे स्टेशन पर जहां हर रोज लोगों की आवाजाही लगी रहती थी, वहीं आज स्टेशन पर पूरी तरह से सन्नाटा छाया रहा. वर्तमान समय में ट्रैक पर 6 टॉय ट्रेन चलाई जा रही है, जिसमें बीते कल भी पर्यटक राजधानी शिमला पहुंचे थे. ऐसे में रेल मार्ग से पर्यटकों की आवाजाही प्रदेश में हो रही थी.
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कालका-शिमला ट्रैक पर चलने वाली सभी गाड़ियों को स्थगित कर दिया गया है. इस ट्रैक पर आगामी आदेशों तक गाड़ियों की आवाजाही स्थगित की गई है. रेलवे स्टाफ को भी छुट्टी पर भेजा जा रहा है.
शिमला रेलवे स्टेशन के अधीक्षक प्रिंस सेठी ने कहा कि सरकार के निर्देशों के बाद रेलवे ने कालका-शिमला ट्रैक पर चलाई जा रही सभी 6 गाड़ियों को रद्द कर दिया है. ऑनलाइन एडवांस बुकिंग को रद्द कर दिया गया है. जिन्होंने ऑनलाइन एडवांस बुकिंग कराई थी, उनकी बुकिंग को रद्द कर पैसा रिफंड किया जा रहा है.
जिन लोगों ने काउंटर से टिकट बुक करवाई थी, उन्हें काउंटर पर ही 30 दिनों के अंदर रिफंड दिया जाएगा. अगर लोग अभी इस महामारी के डर से काउंटर पर नहीं आना चाहते हैं, तो वह 30 दिन के अंदर कभी भी अपना रिफंड ले सकते हैं.
पढ़ेंः भारत में कोरोना : मरीजों की संख्या पहुंची 271, महाराष्ट्र में एक दिन में 11 नए मामले