शिमला: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह (Former Himachal Chief Minister Virbhadra Singh)को अपने श्रद्धांजलि अर्पित करने शुक्रवार, 9 जुलाई को शिमला आएंगे. अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य प्रदेश मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला ने बताया कि राहुल गांधी शुक्रवार 12.30 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में वीरभद्र सिंह के अंतिम दर्शन के साथ उन्हें अपने श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे. इसके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (BJP National President Jagat Prakash Nadda) भी शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि देने शिमला पहुंचेंगे. जेपी नड्डा शुक्रवार को रिज मैदान पर सुबह 10:30 बजे पहुंचेंगे.
बता दें कि शुक्रवार, 9 जुलाई को सबह 9 बजे से 11.30 तक रिज मैदान शिमला में लोगों के दर्शन के लिए वीरभद्र सिंह का पार्थिव शरीर रखा जाएगा. इसके बाद 11.40 से दोपहर 1 बजे तक शिमला स्थित कांग्रेस कार्यालय में उनका पार्थिव शरीर रखा जाएगा. दोपहर एक बजे सड़क मार्ग से रामपुर के लिए उनके पार्थिव शरीर को ले जाया जाएगा. पार्थिव शरीह शाम 6 बजे तक रामपुर पहुंचने के लिए समय निर्धारित है.
वहीं, शनिवार, 10 जुलाई को सबह 8 बजे से 2 बजे तक पदम पैलेस रामपुर में लोग उनका अंतिम दर्शन करेंगे. उसके बाद दोपहर 3 बजे रामपुर बुशहर के शाही श्मशान घाट में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का अंतिम संस्कार होगा. वीरभद्र सिंह के अंतिम संस्कार से पहले राज महल में विक्रमादित्य का राज तिलक होगा.
ये भी पढ़ें: जब 'राजा' वीरभद्र ने कहा था मैं खुली किताब हूं, प्रदेश के हर व्यक्ति ने पढ़ा है मेरा एक-एक पन्ना
ये भी पढ़ें: वीरभद्र सिंह की वजह से मिली थी कुल्लवी नाटी को दुनिया में पहचान, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है महानाटी