शिमलाः राज्य लोक निर्माण विभाग में तैनात कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. हत्या का मामला बालूगंज थाना के तहत दर्ज किया गया है. विभाग के गेस्ट हाउस में तैनात चौकीदार पर हत्या का आरोप है.
आरोप है कि मृतक संतोष व आरोपी गीताराम के बीच में वीरवार की शाम को किसी बात को कहा सुनी हुई. कुछ ही देर में दोनों में आपस में मारपीट भी हुई. इसके बाद वीरवार शाम को संतोष घर पहुंचा तो उसने अपने साथ मारपीट की बात कही. कुछ समय घर पर रहने के बाद उनका देहांत हो गया.
इससे पहले ही मृतक ने परिजनों को बताया था कि उसके साथ सहकर्मी ने मारपीट की है. इसी आधार पर परिजनों ने पुलिस से शिकायत की है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. आरोपी को हिरासत में लेने के बाद घनाहट्टी में काफी समय तक पूछताछ की. शाम के समय पुलिस ने उन्हें बालूगंज थाने ले आई.
आगामी मामले की चल रही जांच
एसपी मोहित चावला ने मामले की पुष्टि की हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में अब अगली जांच चल रही है. आरोपी को पुलिस शनिवार को कोर्ट में पेश कर सकती है.
पढ़ें: SMC शिक्षकों के नियमितीकरण को सरकार की 'न', विनय कुमार बोले- कांग्रेस सरकार आने पर हम बनाएंगे योजना