शिमला: राजधानी शिमला में बीती रात से भारी बारिश हो रही है. जिसके कारण जगह-जगह लैंडस्लाइड और पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आई हैं. दरअसल, बीते 24 घंटे के दौरान हो रही बारिश के चलते भारी नुकसान हुआ है. वहीं, शहर का यातायात ठप्प हो गया है. संजौली लक्कड़ बाजार कनलोग सहित अन्य हिस्सों में सड़कें बाधित हो गई हैं. वहीं, लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह नुकसान का जायजा लेने के लिए खुद सड़कों पर उतरे. विक्रमादित्य सिंह ने संजौली लक्कड़ बाजार आईजीएमसी सड़क पर हुए लैंडस्लाइड से नुकसान का जायजा लिया और अधिकारियों को सड़कों को तुरंत बहाल करने के निर्देश भी दिए.
दरअसल, विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है, जिसके चलते प्रदेश भर में 750 सड़कें बंद पड़ी हुई हैं, जिन्हें खोलने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं, बद्दी हाईवे का ब्रिज भी क्षतिग्रस्त हो गया है. इसके अलावा शिमला शहर में भी भारी नुकसान देखने को मिला है बहुत से पेड़ काटरोड पर और लिंक रोड पर गिरे हैं और जगह-जगह लैंड साइड भी हुआ है. पेड़ों को सड़क से हटाने का काम शुरू कर दिया गया है और सड़कों को जल्दी बहाल किया जाएगा. इसको लेकर अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि बारिश होने के चलते मिट्टी काफी कमजोर हो गई है. जिसके चलते जगह-जगह पेड़ गिर रहे हैं और पेड़ों को हटाने का कार्य शुरू किया गया है. साथ ही उन्होंने लोगों से भी अपील किया है कि यदि कोई खतरनाक पेड़ है तो वह विभाग को इसकी सूचना दें, उन्हें तुरंत हटाने का कार्य किया जाएगा.
विक्रमादित्य सिंह ने लोगों से भी आग्रह किया कि दो दिन तक प्रदेश में भारी बारिश होने की आशंका है, ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है और लोग भी अपना पूरा सहयोग प्रशासन को दें. यदि कहीं पर भी कोई घटना होती है तो तुरंत इसकी जानकारी प्रशासन को दें. वहीं, उन्होंने कहा कि सड़क किनारे ड्रेनेज को लेकर अलग से बजट का प्रावधान किया जा रहा है. इसको लेकर मुख्यमंत्री से भी बात की गई है.
ये भी पढ़ें: Cloudburst In Seraj: सराज के कुकलाह में बादल फटने से मची तबाही, स्कूल और दो घर बहे