ETV Bharat / state

बोरिया बिस्तर पैक करने की चेतावनी: विक्रमादित्य बोले- युवाओं को रोजगार नहीं दिया तो ठेकेदारों की खैर नहीं, परियोजना के खिलाफ देंगे धरना

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने लुहरी-सुन्नी जल विद्युत परियोजना के ठेकेदारों को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि अगर स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं दिया गया, तो ठेकेदारों की खैर नहीं. अगर युवाओं की आवाज को दबाया जाएगा तो वह खुद परियोजना के खिलाफ धरना देंगे.

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह
author img

By

Published : Apr 7, 2023, 10:41 PM IST

Updated : Apr 8, 2023, 6:07 AM IST

रामपुर: लुहरी-सुन्नी जल विद्युत परियोजना को लेकर लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने परियोजना प्रबंधन और ठेकेदारों को कड़े शब्दों में चेतावनी दी है. शुक्रवार को शिमला जिले के रामपुर पहुंचे मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि लूहरी परियोजना में यदि स्थानीय युवाओं की आवाज को दबाने का प्रयास किया गया या रोजगार नहीं दिया तो वे धरने पर बैठ जाएंगे. मंत्री ने चेताया कि यदि जरूरत पड़ी तो परियोजना का कार्य बंद करवाया जाएगा.

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह की फेसबुक पोस्ट.
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह की फेसबुक पोस्ट.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आम जनता की सरकार है. सरकार का दायित्व बनता है कि आम जनता की आवाज को सुना जाए. मंत्री ने कहा कि उपमंडल के लूहरी में 120 मेगावाट का बड़ा प्रोजेक्ट बन रहा है. परियोजना में ज्यादा से ज्यादा स्थानीय युवाओं और लोगों को रोजगार मिले, इसको लेकर जल्द परियोजना के निदेशक और अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी. उन्होंने परियोजना प्रभावित पंचायतों के लोगों को विश्वास दिलाया कि क्षेत्र के युवाओं को रोजगार और उनके हक हुकूक दिलाने के लिए निर्णायक लड़ाई लड़ी जाएगी.

उन्होंने कहा कि जब कोई परियोजना बनती है तो वह क्षेत्र के लोगों की उन्नति के लिए बनती है. परियोजना प्रबंधन ने यदि यहां के युवाओं को नजरअंदाज किया तो इस परियोजना को बंद करवाने में पीछे नहीं हटेंगे. उन्होंने जन आंदोलन करना पड़े तो किया जाएगा. परियोजना प्रभावितों, युवाओं खासकर परियोजना निर्माण के लिए जमीन देने वाले परिवारों के हक में लड़ाई लड़ी जाएगी. उन्होंने कहा कि एक सप्ताह बाद वह रामपुर विस क्षेत्र का विस्तृत दौरा करेंगे. विकास कार्यों में तेजी लाने के बारे में जल्द रिव्यू बैठक भी की जाएगी.

बोरिया बिस्तर पैक करने की चेतावनी: मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने इस मुद्दे पर अपने विचार फेसबुक पोस्ट के जरिए भी साझा किए. उन्होंने लिखा कि 'SJVNL के लुहरी- सुन्नी प्रोजेक्ट के ठेकेदारों को हम साफ कह देना चाहते हैं. अगर स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं दिया तो अपना बोरिया बिस्तर पैक करने को तैयार रहिए. हिमाचल के युवाओं के भविष्य के साथ कोई भी समझौता नहीं होगा'.

ये भी पढ़ें: विक्रमादित्य सिंह की अधिकारियों को दो टूक, जो काम करेगा वही यहां रहेगा, जिसे काम नहीं करना वह छुट्टी पर जाए

रामपुर: लुहरी-सुन्नी जल विद्युत परियोजना को लेकर लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने परियोजना प्रबंधन और ठेकेदारों को कड़े शब्दों में चेतावनी दी है. शुक्रवार को शिमला जिले के रामपुर पहुंचे मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि लूहरी परियोजना में यदि स्थानीय युवाओं की आवाज को दबाने का प्रयास किया गया या रोजगार नहीं दिया तो वे धरने पर बैठ जाएंगे. मंत्री ने चेताया कि यदि जरूरत पड़ी तो परियोजना का कार्य बंद करवाया जाएगा.

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह की फेसबुक पोस्ट.
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह की फेसबुक पोस्ट.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आम जनता की सरकार है. सरकार का दायित्व बनता है कि आम जनता की आवाज को सुना जाए. मंत्री ने कहा कि उपमंडल के लूहरी में 120 मेगावाट का बड़ा प्रोजेक्ट बन रहा है. परियोजना में ज्यादा से ज्यादा स्थानीय युवाओं और लोगों को रोजगार मिले, इसको लेकर जल्द परियोजना के निदेशक और अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी. उन्होंने परियोजना प्रभावित पंचायतों के लोगों को विश्वास दिलाया कि क्षेत्र के युवाओं को रोजगार और उनके हक हुकूक दिलाने के लिए निर्णायक लड़ाई लड़ी जाएगी.

उन्होंने कहा कि जब कोई परियोजना बनती है तो वह क्षेत्र के लोगों की उन्नति के लिए बनती है. परियोजना प्रबंधन ने यदि यहां के युवाओं को नजरअंदाज किया तो इस परियोजना को बंद करवाने में पीछे नहीं हटेंगे. उन्होंने जन आंदोलन करना पड़े तो किया जाएगा. परियोजना प्रभावितों, युवाओं खासकर परियोजना निर्माण के लिए जमीन देने वाले परिवारों के हक में लड़ाई लड़ी जाएगी. उन्होंने कहा कि एक सप्ताह बाद वह रामपुर विस क्षेत्र का विस्तृत दौरा करेंगे. विकास कार्यों में तेजी लाने के बारे में जल्द रिव्यू बैठक भी की जाएगी.

बोरिया बिस्तर पैक करने की चेतावनी: मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने इस मुद्दे पर अपने विचार फेसबुक पोस्ट के जरिए भी साझा किए. उन्होंने लिखा कि 'SJVNL के लुहरी- सुन्नी प्रोजेक्ट के ठेकेदारों को हम साफ कह देना चाहते हैं. अगर स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं दिया तो अपना बोरिया बिस्तर पैक करने को तैयार रहिए. हिमाचल के युवाओं के भविष्य के साथ कोई भी समझौता नहीं होगा'.

ये भी पढ़ें: विक्रमादित्य सिंह की अधिकारियों को दो टूक, जो काम करेगा वही यहां रहेगा, जिसे काम नहीं करना वह छुट्टी पर जाए

Last Updated : Apr 8, 2023, 6:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.