शिमला: ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह और लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शनिवार को ढली टनल के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान टनल का ट्रायल भी किया गया. वहीं, विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जल्दी ही इस टनल को लोगों की सुविधा के लिए खोल दिया जाएगा. जिसके बाद यहां जाम की स्थिति से राहत मिलेगी. बता दें, उन्होंने अधिकारीयों के साथ लक्कड़ बाजार के लिए प्रस्तावित टनल को लेकर भी चर्चा की.
अंग्रेजों के जमाने की हैं पुरानी टनल: बता दें, ऊपरी शिमला को जोड़ने के लिए ढली में आज भी अंग्रेजों के जमाने की पुरानी टनल हैं जो कि सिंगल लेन है. ऐसे में यहां ट्रैफिक रोकर गाड़ियों को एक तरफा चलाना पड़ता है. इससे यहा ट्रैफिक जाम लगा रहता है. इसके साथ ही एक नई टनल बनाई जा रही है. यह डबल लेन टनल है जिसका निर्माण कार्य अंतिम चरण में हैं. इसके बनने के बाद पूरा ट्रैफिक इसी टनल से होकर शुरू होने लगेगा. जिससे यहां ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिलेगा.
चम्याणा सड़क दुरुस्त करने के दिए निर्देश: दोनों मंत्रियों ने चम्याणा का दौरा किया और यहां सुपर स्पैशिलिटी अस्पताल की सड़क को जल्द दुरुस्त कर पक्का करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए. वहीं, उन्होंने अस्पताल की रिटेनिंग वाल का कार्य भी जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. इस दौरान विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए वचनबद्ध है और इसी दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने की सड़क बहाली के कार्यों की समीक्षा, 22 अगस्त तक सभी सड़कें बहान करने के निर्देश