शिमला: पहाड़ों की रानी शिमला की आब-ओ-हवा भले ही शुद्ध हो लेकिन लोगों को शुद्ध पानी पीने के लिए नहीं मिल रहा है. भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा देश के 21 शहरों में करवाई गई पानी की जांच में शिमला से अधिक मुम्बई का पानी सबसे स्वछ है.
देश के 21 शहरों में सबसे स्वच्छ पानी देने में मुम्बई पहले स्थान पर है और राजधानी शिमला देश भर में 7वें नंबर पर है. शिमला में लिए गए 10 पानी के नमूने में से 9 नमूने फेल हुए हैं. शिमला में दो साल पहले गंदे पानी से फैले पीलिया के बाद शिमला शहर में पानी की गुणवत्ता में सुधार नहीं हो पाया है. आज भी यहां पानी ज्यादा शुद्ध नहीं है.
बता दें कि भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा देश के 21 शहरों के पाइपों से घरो में आने वाले पानी के नमूने लिए गए थे. शिमला में भी 10 जगह से पानी के नमूने जांच के लिए गए. जिसमें से 6 नमूने दोषपूर्ण पाए गए हैं.
ये भी पढ़ें: पांडवों ने अज्ञातवास के दौरान किया चमुखा मंदिर का निर्माण! जीर्णोद्धार के लिए श्रद्धालु लगा रहे सरकार से गुहार
चंडीगढ़ और दिल्ली से हालांकि राजधानी शिमला में पानी की गुणवत्ता काफी बेहतर है. लेकिन सैम्पल फेल होने से शहर में पानी की गुणवत्ता पर सवाल भी उठ रहे हैं. शिमला जल प्रबंधन निगम शहर को साफ और शुद्ध पानी देने के दावा तो कर रही है लेकिन केंद्र सरकार द्वारा जारी आकड़ों ने निगम की पोल भी खोल दी है.
ये भी पढ़ें: पंडोह डैम के पास लुढ़की कार, तीन लोगों की मौके पर मौत, तीन घायल