शिमलाः पंजाब नेशनल बैंक ने 2अक्टूबर से 31 दिसंबर 2020 तक ग्राम संपर्क अभियान शुरू किया है. इस के तहत बैंक ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को बैंक द्वारा दी जा रही सेवाओं की जानकारी आम लोगों को दी जा रही है. महीने में हर बैंक दो कैम्प आयोजित करेगा, ताकि लोगों को भारत और प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी मिल सके.
इसी कड़ी में जिला शिमला की भोंट पंचायत में आज ग्राम संपर्क अभियान के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि विधायक अनिरुद्ध सिंह रहे. इस कार्यक्रम में भोंट पंचायत के 60 से 70 के करीब लोगो ने भाग लिया.
पीएनबी बैंक भराड़ी के मैनेजर राजेश भाटिया ने बताया कि पूरे भारत मे पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से ग्राम संपर्क अभियान चला है जिसमें हम गांव-गांव जाकर बैंक की विभिन्न योजनाओं को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. इसमें ऋण स्कीमें और डिजिटल बैंकिंग के बारे में लोगों को जानकारी दी गई और जो लोगों को समस्या आ रही थी, उसका हल किया गया. उन्होंने कहा कि इस तरह के अभियान हम आगे भी चलाते रहेंगे, ताकि हमारे ग्राहकों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो.
वहीं, विद्यायक अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक द्वारा जो भोंट पंचायत में लोगों के जागरूकता शिविर लगाया गया है इससे यहां की जनता को बहुत लाभ मिलेगा. बैंक के द्वारा लोगों को यह जानकारी दी गई कि किस तरह वह अपने व्यवसाय के लिये ऋण प्राप्त कर सकते हैं. इससे उन्हें बैंक की स्कीमों की जानकारी मिलेगी और लोग इसका लाभ उठा पाएंगे.
ये भी पढ़ें- 31 अक्टूबर तक कॉलेजों में छात्र ले सकेंगे एडमिशन, शिक्षा विभाग ने बढ़ाई तिथि
ये भी पढ़ें- बंजार में गहरी खाई में गिरी कार, हादसे में 2 की मौत, एक महिला जख्मी