शिमला: प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. इसको लेकर राजधानी के लोग चितिंत हैं. लोगों ने सरकार से एक बार फिर लॉकडाउन की मांग की. स्थानीय लोगों ने बताया एक बार फिर लॉकडाउन की आवश्यकता है. जिससे इस पर नियंत्रण किया जा सके. शहर में भी लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर शहरवासी डर कर जी रहे हैं. प्रशासन से मांग की गई शहर में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए एक बार फिर लॉकडाउन किया जाए.
पर्यटकों को रोका जाए
लोगों ने बताया कोरोना के मामले आने के बाद कई जगहों को सील किया गया. लोगों ने बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों पर भी पाबंदी लगाने की मांग की. उन्होंने कहा कि जब से बाहरी राज्यों के लोगों को प्रदेश में आने की खुली छूट दी गई तब से कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बता दें कि शहर के अंदर भी रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोग आ रहे हैं, हालांकि उन्हें राज्य में प्रवेश करने से पहले कोरोना रिपोर्ट दिखाना जरूरी, लेकिन फिर भी कुछे लोग प्रशासन को चकमा देकर सीमाओं के भीतर प्रवेश कर रहे हैं.
सरकार ने भी मांगा सुझाव
जयराम सरकार एप से लॉकडाउन को लेकर लोगों की राय जान रही है. ऐप पर दो सवाल हैं. इसमें लोगों से संपूर्ण प्रदेश में लॉकडाउन और वीकेंड लॉक करने को लेकर सवाल पूछा है. इन दोनों ही सवालों पर लोग अपना वोट 1 अगस्त तक दे सकते हैं. इस पोल के परिणाम का अध्ययन कर सरकार हिमाचल में लॉकडाउन लगाने पर फैसला लेगी. प्रदेश में लगातार बढ़ रही कोरोना पॉजिटिव की संख्या सरकार के सामने चिंता की बात बनी हुई हैं. ऐसे में पर्यटकों के लिए बॉर्डर खोलना और बिना अनुमति के हिमाचल में प्रवेश जैसे फैसले के कारण विपक्ष सवाल उठा रहा है. इन फैसलों को लेकर सोशल मीडिया में सरकार की खूब खिंचाई हो रही है.
ये भी पढ़ें : लॉकडाउन को लेकर असमंजस में सरकार, पूछी जा रही जनता की राय