शिमला: शनिवार को मोहर्रम मनाया गया. हजरत इमाम हुसैन की शहादत और कर्बला का वाकया (घटना) याद करके गम मनाया गया. शिमला के मोहम्मद सनीम ने कहा कि वे हर साल मोहर्रम पर जुलूस का आयोजन करते आए थे, लेकिन इस बार कोरोना के चलते कोई कार्यक्रम का नहीं किया गया. मस्जिद में ही अमन शांति और कोरोना से निजात के लिए दुआ मांगी गई. कोरोना वायरस का लोगों में संक्रमण न हो इसके लिए फातिहा और निशान चढ़ाने जैसे कार्यक्रम शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए किया गया.
सनीम के अनुसार मोहर्रम महीने का दसवां दिन सबसे खास माना जाता है. मोहर्रम महीने की दस तारीख को कर्बला की जंग में पैगंबर हजरत मोहम्मद के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत हुई थी. हजरत इमाम हुसैन ने इस्लाम की रक्षा के लिए खुद को कुर्बान कर दिया था. इस जंग में उनके 72 साथी भी शहीद हुए थे. कर्बला की जंग हजरत इमाम हुसैन और यजीद की सेना के बीच हुई थी. हजरत इमाम हुसैन का मकबरा इराक के शहर कर्बला में उसी जगह है, जहां यह जंग हुई थी. यह शहर इराक की राजधानी बगदाद से 120 किलोमीटर दूर है.
इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक नए साल की शुरुआत मोहर्रम के महीने से होती है. शिया मुसलमानों के लिए ये महीना बेहद गम भरा होता है. जब भी मोहर्रम की बात होती है तो सबसे पहले जिक्र कर्बला का किया जाता है. आज से लगभग 1400 साल पहले तारीख-ए-इस्लाम में कर्बला की जंग हुई थी. ये जंग जुल्म के खिलाफ इंसाफ के लिए लड़ी गई थी. इस जंग में पैगंबर मोहम्मद के नवासे इमाम हुसैन और उनके 72 साथी शहीद हो गए थे. इसलिए कहा जाता है हर कर्बला के बाद इस्लाम जिंदा होता है.
ये भी पढ़ें:हिमाचल में पर्यटकों से नहीं सामाजिक और विवाह समारोह से फैल रहा कोरोना: CM