शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal assembly election 2022) में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा मोर्चा संभालने जा रही हैं. 31 अक्तूबर को कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा मंडी संसदीय क्षेत्र से चुनाव प्रचार का आगाज करेंगी. कांग्रेस ने प्रदेश के चारों संसदीय क्षेत्रों में प्रियंका की रैलियों व रोड शो का कार्यक्रम तय कर लिया है. मंडी के बाद प्रियंका गांधी कांगड़ा, हमीरपुर व शिमला संसदीय क्षेत्रों में एक-एक रोड शो व रैलियों को संबोधित (Priyanka Gandhi rally in Himachal) करेंगी.
मंडी संसदीय क्षेत्र के कुल्लू में प्रियंका गांधी का रोड शो 31 अक्तूबर को होगा. रोड शो के बाद इसी दिन प्रियंका गांधी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी में रैली कर चुनावी हुंकार भरेंगी. कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के नगरोटा में प्रियंका का रोड शो 3 नवंबर को होगा. कांग्रेस महासचिव यशवंत छाजटा ने बताया कि 7 नवंबर को प्रियंका गांधी हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के हमीरपुर में रोड शो करेंगी. इसके बाद वह ऊना में रैली को संबोधित करेंगी. (Priyanka Gandhi rally schedule in Himachal).
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र भाजपा का पारंपरिक गढ़ रहा है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर हमीरपुर से ही सांसद हैं. साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल भी न सिर्फ हमीरपुर से सांसद रहे हैं, बल्कि यह उनका गृह जिला भी है. लिहाजा रणनीति के तहत कांग्रेस ने हमीरपुर को प्रियंका के रैली स्थल के लिए चुना है. प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 12 नवंबर को मतदान होना है. मतदान से पहले 10 नवंबर को थमेगा. चुनाव प्रचार थमने से पहले 10 नवंबर को प्रियंका गांधी शिमला संसदीय क्षेत्र के शिमला में रोड शो तथा नाहन में रैली को संबोधित करेंगी.
ये भी पढ़ें: कांग्रेसी नेताओं के बयान ही काफी हैं पार्टी को तबाह करने के लिए: CM जयराम ठाकुर