शिमला: प्रदेश के निजी स्कूलों के अभिभावकों को 30 मार्च तक फीस जमा करवाने के जारी फरमान पर शिक्षा विभाग के बाद सरकार ने भी संज्ञान लिया है.
सरकार की ओर से प्रदेश के सभी निजी स्कूलों सीबीएसई, आईसीएससी और हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड के स्कूलों को अगले आदेशों तक किसी भी तरह की फीस न वसुलने के आदेश जारी किए गए है. शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने सभी स्कूलों को यह आदेश जारी किए हैं.
शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि आज पूरा विश्व कोरोना संक्रमण से पीड़ित है. हिमाचल भी कोरोना वायरस के संक्रमण से अछूता नहीं है. इसके चलते हिमाचल प्रदेश के सभी निजी विद्यालयों को आगामी आदेशों तक किसी भी अभिभावक और बच्चों से फीस की मांग न करने के आदेश दिए जाते हैं.
उन्होंने कहा कि फीस जमा करवाने के लिए अभिभावकों पर दवाब बनाने वाले स्कूल के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. बता दें कि शिमला के निजी स्कूलों ने अभिभावकों को 30 मार्च तक फीस जमा करवाने के आदेश जारी किए हैं.
छात्र अभिभावक मंच ने इन आदेशों का विरोध जताया था और सरकार व उपायुक्त शिमला से निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाने की मांग की थी. सरकार और शिक्षा विभाग ने मांग पर संज्ञान लेते हुए उच्च शिक्षा निदेशालय ने निजी स्कूलों को ई-मेल के माध्यम से चेतावनी दी है.
ये भी पढ़ें: CVID-19: राजधानी शिमला में सुबह 10 से 1 बज तक मिलेगी कर्फ्यू में ढील