शिमला: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से कोविड-19 को लेकर फोन पर बात की. इस दौरान पीएम ने कोविड-19 को लेकर हिमाचल की स्थिति और राज्यपाल के स्वास्थ्य की जानकारी ली. वहीं, दत्तात्रेय ने पीएम को अपनी दिनचर्या से अवगत करवाया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि हिमाचल बहुत सुंदर जगह है और यहां का पर्यावरण अद्भुत है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि हिमाचल स्वास्थ्य की दृष्टि से उत्तम स्थान है. प्रधानमंत्री की ओर से कोविड-19 के मामले में राज्यपाल की भूमिका पूछने पर उन्होंने कहा कि वह नियमित तौर पर प्रदेश सरकार के अधिकारियों से बैठक करते है और विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों व बुद्धिजीवियों से बातचीत करते रहते हैं.
राज्यपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ समन्वय बनाकर कोरोना से ‘रिवाइवल’ की दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं. राज्यपाल ने प्रधानमंत्री को प्रदेश की पूरी जानकारी से अवगत करवाया और कुछ सुझाव भी दिए.