शिमला: हिमाचल पथ परिवहन निगम के बेड़े से पुरानी बसों को हटाएगा. इसके तहत 369 बसें हटाई जाएंगी. डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि है कि केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार एचआरटीसी के बेड़े से 15 साल पुरानी 167 बसें हटाएं जाएंगी. इसके अलावा जीरो बुक वैल्यू की 202 भी एचआरटीसी हटाएगा. इस तरह कुल मिलाकर 369 बसें तत्काल हटाने पड़ रही हैं जिनको जगह नहीं बसें खरीदी जाएंगी. एक प्रेस कांफ्रेंस में मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि इस साल 600 नई बसें खरीदी जाएंगी. इनमें करीब 300 बसें इलेक्ट्रिक होंगी. उन्होंने कहा कि एचआरटीसी मौजूदा समय में 3719 रूटों पर 3142 बसें चला रहा हैं, लेकिन इनमें से 15 साल पुरानी और जीरो बुक वैल्यू वाली 369 बसें हटाई जाएंगी. ऐसे में एचआरटीसी नई बसें खरीदेगा.
एचआरटीसी की कमाई 65 करोड़, खर्च 144 करोड़: मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि एचआरटीसी घाटे में चल रहा है. मौजूदा समय में एचआरटीसी हर माह 65 करोड़ की कमाई कर रहा है जबकि इसका खर्च 144 करोड़ का है, इस तरह करीब 69 करोड़ रुपए का घाटा हर माह एचआरटीसी को हो रहा है. एचआरटीसी का कुल घाटा 1355 करोड़ हो गया है. उन्होंने कहा कि ऐसे में इसको घाटे से उबारने के लिए प्रयास किए जाएंगे.
कर्मचारियों को हर माह 7 तारीख को मिलेगा वेतन: डिप्टी सीएम ने कहा कि एचआरटीसी के कर्मचारी यूनियनों के साथ आज उनकी बैठकें हुई हैं. इसमें इंटक, बीएमएस, ड्राइवर और कंडक्टर से संबंधित यूनियन शामिल हैं. इसमें यूनियनों की ओर से कई सुझाव दिए गए और एचआरटीसी को आर्थिक तौर पर मजबूत बनाने को लेकर भी चर्चा की गई है. कर्मचारियों ने कई मांगें भी रखी हैं. इसमें कुछ फैसले भी लिए गए हैं.
उन्होंने कहा कि एचआरटीसी में ड्राइवर और कंडक्टर के पिछले 41 माह का ओवरटाइम पेंडिंग हैं. सरकार ने अभी 2 माह का पेंडिंग ओवर टाइम का जारी करने का फैसला किया है. सरकार ने यह भी फैसला लिया है कि उसके समय का सारा ओवरटाइम का पैसा जारी कर दिया जाएगा. इसके अलावा कर्मचारियों की मांग पर हर माह उनको 7 तारीख को वेतन जारी करने पर भी सहमित बनी है. उन्होंने कहा कि एचआरटीसी अपने 7700 पेंशनरों को संशोधित वेतनमान के आधार पेंशन देगा. कर्मचारियों की अदायगी के लिए सरकार ने 9 करोड़ रुपए भी जारी किए हैं.
बाहर से आने वाली वोल्वो से हर साल 9 लाख का टैक्स: डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश के बाहर से गैर कानूनी तरीके से आ रही वोल्वो बसों से भी टैक्स वसूला जाएगा. इस बारे में बीते दिन कैबिनेट ने फैसला लिया है कि हर बस से टैक्स 9 लाख हर साल टैक्स देना पड़ेगा.
एचआरटीसी गठित करेगा कमेटी: मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि एचआरटीसी में आय की बढ़ोतरी के लिए कमेटी गठित की जाएगी जिसमें कर्मचारी यूनियन के सदस्य भी शामिल होंगे, यह कमेटी देखेगी कि निगम की आय किस तरह से बढ़ाई जाए. यह बाहरी राज्यों के परिवहन निगमों का अध्ययन भी करेगी.
कम सवारियों वाले रूट होंगे बंद: मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि एचआरटीसी उन रूटों को बंद करेगा जिसमें एक या दो सवारियों के लिए बसें चलाई जा रही हैं. ऐसा राजनीतिज्ञों को खुश करने के लिए किया जा रहा है. इसके अलावा ड्राइवर और कंडक्टर भी अपनी राय रूटों के सबंध में देंगे. यही नहीं ब्लैक स्पाट के बारे में भी ड्राइवर अवगत करवाएंगे जिससे उनको ठीक करने का मामला पीडब्ल्यूडी के सामने रखा जा सके.
एक ही जगह पर डटे कर्मचारी हटेंगे: डिप्टी सीएम ने कहा कि एचआरटीसी में कई सालों से एक ही जगह पर कर्मचारी डटे हुए हैं. इनको हटाया जाएगा, उन्होंने कहा कि एचआटीसी में 100 महिलाएं कंडक्टर के पदों पर भर्ती हुई हैं, लेकिन इनमें से एक को छोड़कर बाकी ऑफिसों में हैं. इसको भी एचआरटीसी देखेगा.
Read Also- जब HPU में आयोजित धाम में 'पानी बरताने' लगे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर...