शिमला: हिमाचल में कई वर्षों बाद कांग्रेस हिमाचल में सदस्यता अभियान शुरू करने जा रही है. नए प्रभारी के मिलने के बाद कांग्रेस अब लोगों को पार्टी का सदस्य बनाने को लेकर अभियान शुरू करने जा रही है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने इसको लेकर हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला के समक्ष इस मामले को उठाया था और अनुमति मिलते ही प्रदेश में कांग्रेस सदस्यता अभियान शुरू करेगी. कांग्रेस द्वारा प्रदेश में प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है और कांग्रेस बूथ स्तर पर सदस्यों को प्रशिक्षण देगी.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि पार्टी द्वारा प्रदेश में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है और कांग्रेस बूथ स्तर तक सदस्यों को प्रशिक्षण देगी जिसमे सदस्यों को पार्टी की विचारधारा के बारे में बताने के साथ ही लोगों को पार्टी के साथ जोड़ने जोड़ने को लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
राठौर ने कहा कि प्रदेश में पार्टी काफी समय से सदस्यता अभियान शुरू नही कर पाई और इसको लेकर प्रभारी राजीव शुक्ला के साथ बात हुई है और अनुमति मिलते ही प्रदेश में सदस्यता अभियान शुरू किया जाएगा और लोगो को बड़े स्तर पर पार्टी के साथ जोड़ा जाएगा.
बता दें कि हिमाचल में 2012 के बाद कांग्रेस पार्टी के सदस्य बनाने का अभियान नहीं चला पाई है. पार्टी के पास इसका आंकड़ा तक नहीं है कि प्रदेश में कांग्रेस के कितने सदस्य हैं. वहीं, अब विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस अपने सदस्य बनाने जा रही है.