ETV Bharat / state

रिज पर वीरभद्र सिंह की प्रतिमा को लेकर प्रतिभा सिंह का जयराम ठाकुर को जवाब, मोदी सरकार पर भी साधा निशाना

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने रिज मैदान पर स्व. वीरभद्र सिंह की प्रतिमा लगाने को लेकर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के कांग्रेस में अंतर्कलह के बयान को लेकर करारा जवाब दिया. प्रतिभा सिंह ने किसानों-बागवानों की समस्याओं को लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

Pratibha Singh replied to Jairam Thakur.
प्रतिभा सिंह का जयराम ठाकुर पर पलटवार.
author img

By

Published : Jun 25, 2023, 7:53 AM IST

प्रतिभा सिंह ने किसानों-बागवानों को लेकर मोदी सरकार पर साधा निशाना.

शिमला: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के बयान पर जवाब देते हुए कहा है कि रिज मैदान पर स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर मुख्यमंत्री से बात की जाएगी. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के इस बयान पर कि रिज मैदान पर स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की प्रतिमा कांग्रेस के अंतर्कलह की वजह से नहीं लग रही, इस पर प्रतिभा सिंह ने कहा कि ऐसी कोई भी बात नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रतिमा लगाना इतना आसान नहीं है कि यह एक दम हो जाए. इसके लिए जगह चिन्हित करनी पड़ेगी और सरकार की मंजूरी भी लेनी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि इस बारे में मुख्यमंत्री से बात की जाएगी.

प्रतिभा सिंह का केंद्र सरकार पर जुबानी हमला: कांग्रेस मुख्यालय में हिमाचल कांग्रेस किसान की बैठक के दौरान प्रतिभा सिंह ने कहा कि केंद्र की सरकार 9 सालों से रोजगार देने में विफल रही है. जबकि सत्ता में आने से पहले 2 करोड़ युवाओं को हर साल रोजगार देने का वादा किया गया था. इसी तरह महंगाई रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने पिछले चुनावों के दौरान हिमाचल में नौ-दस दौरे किए. कांग्रेस ने महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के मुद्दे उठाए लेकिन पीएम मोदी ने एक भी बार इन पर बोलना मुनासिब नहीं समझा. उन्होंने कहा कि पीएम ने मंडी में सेपू बड़ी की बात की और अन्य जगहों पर भी इसी तरह की बातें की, लेकिन असल मुद्दों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया.

किसानों की मांगों को लेकर मोदी सरकार पर साधा निशाना: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की पीड़ा को नहीं समझ रही है. पिछली बार केंद्र के कानूनों के विरोध में किसानों ने लंबा आंदोलन लड़ा, जिसमें करीब 700 किसानों की जान गई, लेकिन केंद्र सरकार ने किसानों की दुख तकलीफ नहीं सुनी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अडानी को लाने की बात कर रही है. हिमाचल में अडानी ने कितने यूनिट लगा दिए हैं. किसानों को सही दाम नहीं मिल रहा, जबकि ये लोग कमाई कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बाहर से आयात हो रहे सेब को लेकर भी कई बार कांग्रेस ने आवाज उठाई, लेकिन मोदी सरकार ने इसको लेकर कोई कदम नहीं उठाया. इसके बावजूद वह आगे संसद के सत्र में सेब उत्पादकों के मसलों को उठाएंगी.

'शिमला में होने वाली बैठक पर ज्यादा जानकारी नहीं': कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने शिमला में विपक्षी दलों की प्रस्तावित बैठक के सवाल पर कहा कि उनको इसकी ज्यादा जानकारी नहीं है. अगर उन्होंने शिमला को चुना हो तो उनका स्वागत है. उन्होंने कहा कि इस बैठक का क्या मोटिव है, क्यों शिमला चुना है, इस बारे में उन्हें पता नहीं है. उन्होंने कहा कि यहां की वादियों में घूमने के लिए और यहां का अच्छा मौसम का आनंद उठाने के लिए वो यहां आ रहे हैं, उनका बहुत स्वागत है.

ये भी पढे़ं: नई आबकारी नीति से 40 प्रतिशत राजस्व बढ़ाने का था दावा, नहीं हुआ कोई लाभ, जनता को कर रहे गुमराह: जयराम ठाकुर

प्रतिभा सिंह ने किसानों-बागवानों को लेकर मोदी सरकार पर साधा निशाना.

शिमला: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के बयान पर जवाब देते हुए कहा है कि रिज मैदान पर स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर मुख्यमंत्री से बात की जाएगी. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के इस बयान पर कि रिज मैदान पर स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की प्रतिमा कांग्रेस के अंतर्कलह की वजह से नहीं लग रही, इस पर प्रतिभा सिंह ने कहा कि ऐसी कोई भी बात नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रतिमा लगाना इतना आसान नहीं है कि यह एक दम हो जाए. इसके लिए जगह चिन्हित करनी पड़ेगी और सरकार की मंजूरी भी लेनी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि इस बारे में मुख्यमंत्री से बात की जाएगी.

प्रतिभा सिंह का केंद्र सरकार पर जुबानी हमला: कांग्रेस मुख्यालय में हिमाचल कांग्रेस किसान की बैठक के दौरान प्रतिभा सिंह ने कहा कि केंद्र की सरकार 9 सालों से रोजगार देने में विफल रही है. जबकि सत्ता में आने से पहले 2 करोड़ युवाओं को हर साल रोजगार देने का वादा किया गया था. इसी तरह महंगाई रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने पिछले चुनावों के दौरान हिमाचल में नौ-दस दौरे किए. कांग्रेस ने महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के मुद्दे उठाए लेकिन पीएम मोदी ने एक भी बार इन पर बोलना मुनासिब नहीं समझा. उन्होंने कहा कि पीएम ने मंडी में सेपू बड़ी की बात की और अन्य जगहों पर भी इसी तरह की बातें की, लेकिन असल मुद्दों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया.

किसानों की मांगों को लेकर मोदी सरकार पर साधा निशाना: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की पीड़ा को नहीं समझ रही है. पिछली बार केंद्र के कानूनों के विरोध में किसानों ने लंबा आंदोलन लड़ा, जिसमें करीब 700 किसानों की जान गई, लेकिन केंद्र सरकार ने किसानों की दुख तकलीफ नहीं सुनी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अडानी को लाने की बात कर रही है. हिमाचल में अडानी ने कितने यूनिट लगा दिए हैं. किसानों को सही दाम नहीं मिल रहा, जबकि ये लोग कमाई कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बाहर से आयात हो रहे सेब को लेकर भी कई बार कांग्रेस ने आवाज उठाई, लेकिन मोदी सरकार ने इसको लेकर कोई कदम नहीं उठाया. इसके बावजूद वह आगे संसद के सत्र में सेब उत्पादकों के मसलों को उठाएंगी.

'शिमला में होने वाली बैठक पर ज्यादा जानकारी नहीं': कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने शिमला में विपक्षी दलों की प्रस्तावित बैठक के सवाल पर कहा कि उनको इसकी ज्यादा जानकारी नहीं है. अगर उन्होंने शिमला को चुना हो तो उनका स्वागत है. उन्होंने कहा कि इस बैठक का क्या मोटिव है, क्यों शिमला चुना है, इस बारे में उन्हें पता नहीं है. उन्होंने कहा कि यहां की वादियों में घूमने के लिए और यहां का अच्छा मौसम का आनंद उठाने के लिए वो यहां आ रहे हैं, उनका बहुत स्वागत है.

ये भी पढे़ं: नई आबकारी नीति से 40 प्रतिशत राजस्व बढ़ाने का था दावा, नहीं हुआ कोई लाभ, जनता को कर रहे गुमराह: जयराम ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.