ETV Bharat / state

प्रतिभा सिंह ने की सीएम सुखविंदर सिंह की तारीफ, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को समय देने का किया अनुरोध - MP Pratibha Singh Targeted PM Modi

MP Pratibha Singh On CM Sukhu: कांग्रेस सांसद और प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की तारीफ की है. प्रतिभा सिंह ने कहा हिमाचल में आपदा से निपटने में राज्य सरकार का काम सराहनीय रहा है. वहीं, उन्होंने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से आग्रह किया है कि वे पार्टी कार्यकर्ताओं को महीने में एक दिन का समय दें. पढ़ें पूरी खबर..

Pratibha Singh praised CM Sukhwinder Singh
प्रतिभा सिंह ने की सीएम सुखविंदर सिंह की तारीफ
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 7, 2023, 7:49 PM IST

Updated : Nov 7, 2023, 9:06 PM IST

मंडी सांसद प्रतिभा सिंह का बयान

शिमला: कांग्रेस सांसद प्रतिभा सिंह ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के कामकाज की प्रशंसा की है. प्रतिभा सिंह ने कहा आपदा से निपटने में राज्य सरकार का काम सराहनीय रहा है. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने आपदा के दौर में हिमाचल की मदद नहीं की और न तो इसे आपदा प्रभावित राज्य घोषित किया. केंद्र ने राज्य को कोई पैकेज नहीं दिया. प्रतिभा सिंह ने कहा सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने प्रयासों से 4500 करोड़ रुपये का राहत पैकेज घोषित किया है. ये एक सराहनीय कदम है.

सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने आपदा के समय ग्राउंड जीरो पर रहकर सराहनीय काम किया है. प्रतिभा सिंह ने बताया वे हाल ही में बाढ़ प्रभावित लोगों से मिलकर आई हैं. जनता सरकार के काम और राहत अभियान से संतुष्ट है. प्रतिभा सिंह ने कहा उन्होंने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से आग्रह किया था कि वो पार्टी कार्यकर्ताओं को महीने में एक दिन का समय दें. साथ ही मंत्रियों को भी कांग्रेस कार्यालय आकर संगठन के लोगों की समस्याओं को सुनना चाहिए.

'मानसून सीजन में आई आपदा से निपटने में राज्य सरकार का काम सराहनीय रहा है. सीएम ने अपने प्रयासों से 4500 करोड़ रुपये का राहत पैकेज घोषित किया है.' :- प्रतिभा सिंह,सांसद, मंडी

कैबिनेट मंत्रियों के पद पड़ें हैं खाली: प्रतिभा सिंह ने कहा आपदा के दौरान ये सब संभव नहीं था. अब वे उम्मीद कर रही हैं कि न केवल सीएम बल्कि मंत्री भी कांग्रेस कार्यालय में एक-एक दिन आकर संगठन के मामलों पर चर्चा करेंगे और कार्यकर्ताओं को सुनेंगे. इसके अलावा प्रतिभा सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को एडजस्ट करने की बात फिर से कही है. उन्होंने कहा कार्यकर्ता निरंतर पार्टी का काम करने के लिए प्रेरित हों, इसके लिए उन्हें सिस्टम में एडजस्ट करना भी जरूरी है. कैबिनेट मंत्रियों के पद खाली हैं. मंत्री बनाना सीएम का अधिकार क्षेत्र है, लेकिन उन्हें इस बारे में सोचना चाहिए.

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड क्वीन कंगना के चुनाव लड़ने के संकेत से हिमाचल की सियासत में हलचल, प्रतिभा सिंह ने कह दी ये बात

मंडी सांसद प्रतिभा सिंह का बयान

शिमला: कांग्रेस सांसद प्रतिभा सिंह ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के कामकाज की प्रशंसा की है. प्रतिभा सिंह ने कहा आपदा से निपटने में राज्य सरकार का काम सराहनीय रहा है. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने आपदा के दौर में हिमाचल की मदद नहीं की और न तो इसे आपदा प्रभावित राज्य घोषित किया. केंद्र ने राज्य को कोई पैकेज नहीं दिया. प्रतिभा सिंह ने कहा सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने प्रयासों से 4500 करोड़ रुपये का राहत पैकेज घोषित किया है. ये एक सराहनीय कदम है.

सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने आपदा के समय ग्राउंड जीरो पर रहकर सराहनीय काम किया है. प्रतिभा सिंह ने बताया वे हाल ही में बाढ़ प्रभावित लोगों से मिलकर आई हैं. जनता सरकार के काम और राहत अभियान से संतुष्ट है. प्रतिभा सिंह ने कहा उन्होंने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से आग्रह किया था कि वो पार्टी कार्यकर्ताओं को महीने में एक दिन का समय दें. साथ ही मंत्रियों को भी कांग्रेस कार्यालय आकर संगठन के लोगों की समस्याओं को सुनना चाहिए.

'मानसून सीजन में आई आपदा से निपटने में राज्य सरकार का काम सराहनीय रहा है. सीएम ने अपने प्रयासों से 4500 करोड़ रुपये का राहत पैकेज घोषित किया है.' :- प्रतिभा सिंह,सांसद, मंडी

कैबिनेट मंत्रियों के पद पड़ें हैं खाली: प्रतिभा सिंह ने कहा आपदा के दौरान ये सब संभव नहीं था. अब वे उम्मीद कर रही हैं कि न केवल सीएम बल्कि मंत्री भी कांग्रेस कार्यालय में एक-एक दिन आकर संगठन के मामलों पर चर्चा करेंगे और कार्यकर्ताओं को सुनेंगे. इसके अलावा प्रतिभा सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को एडजस्ट करने की बात फिर से कही है. उन्होंने कहा कार्यकर्ता निरंतर पार्टी का काम करने के लिए प्रेरित हों, इसके लिए उन्हें सिस्टम में एडजस्ट करना भी जरूरी है. कैबिनेट मंत्रियों के पद खाली हैं. मंत्री बनाना सीएम का अधिकार क्षेत्र है, लेकिन उन्हें इस बारे में सोचना चाहिए.

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड क्वीन कंगना के चुनाव लड़ने के संकेत से हिमाचल की सियासत में हलचल, प्रतिभा सिंह ने कह दी ये बात

Last Updated : Nov 7, 2023, 9:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.