शिमला: हिमाचल प्रदेश पिछले 7 दिनों से विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर ऑनलाइन पर्यावरण जागरूकता अभियान चला रहा है, जिसके अंतर्गत 'बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट' प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया. इस प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश भर के 106 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें 9 साल की उम्र से लेकर 55 वर्षीय उम्र तक के प्रतिभागी शामिल थे.
निर्णायक मंडल ने इन्हें दो विभिन्न श्रेणियों में विभाजित किया है, जिसमें प्रथम श्रेणी में 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों और दूसरी श्रेणी में 15 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को रखा गया. दोनों श्रेणियों का परिणाम घोषित कर दिया गया है. हिमाचल प्रदेश छात्र संसद के राज्य जनसंपर्क अधिकारी विचलित अजय ने बताया कि 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में प्रथम स्थान प्रांजल ठाकुर (सुंदरनगर), द्वितीय हितार्थ कपूर(मंडी) और तृतीय स्थान शिवम सिंह ठाकुर (कुल्लू), व आदर्श कटोच (सुंदरनगर) ने प्राप्त किया.
वहीं,15 वर्ष से अधिक उम्र में जितेंद्र सिंह (बिलासपुर) ने प्रथम, द्वितीय सत्यम शर्मा (कांगड़ा) और जयवंती देवी (कुल्लू) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त जानवी (शिमला) , सुभाष (शिमला) , ज्योतिका शर्मा (शिमला) , निखिल सूद (सोलन) तथा विशाल चौधरी (ऊना) को सांत्वना पुरस्कार दिया गया.
राज्य जनसंपर्क अधिकारी विचलित अजय ने इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया और विजेता प्रतिभागियों को फेसबुक के माध्यम से बधाई दी. उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश छात्र संसद आगे भी इस तरह के आयोजन करते रहेंगे और भविष्य में भी आप सभी हमें इसी प्रकार का सहयोग करेंगे.