शिमलाः जयराम सरकार में 1985 बैच के अधिकारी अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त अनिल कुमार खाची के केंद्र सरकार में सचिव बन जाने के बाद प्रदेश के वित्त सचिव का जिम्मा प्रबोध सक्सेना को सौंपा गया है. सक्सेना 1990 बैच के आइएएस अधिकारी व प्रधान सचिव हैं.
केंद्र सरकार में खाची को निवेश व परिसंपत्ति प्रबंधन का सचिव लगाया गया है. वहीं, वीरभद्र सिंह सरकार में गृह सचिव जैसे महत्वपूर्ण महकमे को संभालने वाले प्रबोध सक्सेना के पास अभी नगर नियोजन व शहरी विकास जैसे महत्वूपर्ण महकमे हैं.
मौजूदा समय में मुख्य सचिव बीके अग्रवाल के अलावा बाल्दी, राम सुभाग सिंह, उनकी पत्नी निशा सिंह और अतिरिक्त मुख्य सचिव संजय गुप्ता प्रदेश सरकार में वरिष्ठ हैं. बाकी अधिकारी या तो केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं या फिर इसी साल सेवानिवृत होने वाले हैं.
वैसे तो वरिष्ठता के आधार पर पूर्व मुख्य सचिव वीसी फारका भी हैं, लेकिन वह वीरभद्र सिंह के बेहद करीबी थे इसलिए वह हाशिए पर धकेले हुए हैं. वह 1983 बैच के अधिकारी हैं. हिमाचल काडर के 1984 बैच के अधिकारी तरुण श्रीधर जो केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे, वह सेवानिवृत हो गए.
सरकार ने लोकायुक्त की सचिव व विभागीय जांच आयुक्त मधु बाला शर्मा को खेल विभाग का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा है, जबकि परिवन सचिव जगदीश चंदर को मत्स्य विभाग का अतिरिक्त जिम्मा दिया गया है. इसके अलावा सी पालरासु को प्रदेश खाद्यान आपूर्ति निगम के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्याभार दिया गया है.